एड़ी में होने वाले दर्द को दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्खे, आप भी जान लीजिए इस्तेमाल करने के तरीके 

Heel Pain Home Remedies: जानिए वो कौनसे घरेलू उपाय हैं जो तेजी से एड़ी में होने वाले दर्द की छुट्टी कर देते हैं. आपके भी बेहद काम आ सकते हैं ये नुस्खे. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Heel Pain Remedies: इस तरह दूर होगा एड़ी का दर्द. 

Home Remedies: एड़ी का दर्द होने पर जमीन पर पांव रखना भी मुश्किल हो जाता है. पता ही नहीं चलता कि अब क्या किया जाए. यह दर्द नाम के लिए एड़ी में होता है लेकिन इससे पूरा पैर ही प्रभावित रहता है. एड़ी में फैटी टिशूज होते हैं जो उसकी शेप बनाए रखते हैं और चाहे जितना ही वजन पड़े ये टिशूज अपनी जगह से टस से मस नहीं होते. लेकिन, अक्सर एड़ी में सूजन और दर्द होने लगता है जिससे एड़ी के मांस और हड्डी दोनों में ही दर्द बैठ जाता है. यहां जानिए इस एड़ी के दर्द (Heel Pain) से छुटकारा पाने में कौनसे घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं. 

गंदे काले-पीले पड़े नाखूनों को घर पर ही इस तरह करें साफ, पार्लर जाकर मेनिक्योर करवाने की नहीं पड़ेगी जरूरत 


एंड़ी के दर्द के घरेलू उपाय | Heel Pain Home Remedies 

अदरक 


एड़ी के दर्द को दूर करने में अदरक (Ginger) कई हद तक मदद कर सकता है. एड़ी का मांस जरूरत से ज्यादा खिंच जाने पर या सूजन होने से दर्द महसूस हो तो अदरक का यह नुस्खा काम आता है. टब में गर्म पानी भरें और उसमें अदरक के कुछ टुकड़ों को घिसकर डाल दें. इस पानी में लगभग 10 मिनट पैरों को डुबाकर बैठें. दर्द को सोखने में यह नुस्खा कारगर होता है. 

Advertisement

ठंडी सिंकाई 


बर्फ की ठंडी सिंकाई एड़ी के दर्द को दूर करने में कारगर साबित हो सकती है. इस सिंकाई से दर्द कम होता है और हड्डी से दर्द को खींचने में भी सिंकाई मदद करती है. आइस पैक (Ice Pack) का इस्तेमाल करें और अगर आइस पैक ना हो तो बर्फ के टुकड़े को किसी रुमाल या कपड़े में लपेटकर सिंकाई करना शुरू करें. सुबह-शाम सिंकाई करने पर आपको आराम महसूस होने लगेगा. 

Advertisement

एलोवेरा जैल 

एक कटोरी लें और उसमें 2 चम्मच भरकर एलोवेरा जैल निकाल लें. अब इसमें आधा चम्मच हल्दी और नौसादर मिला लें. इसमें हल्का पानी मिलाएं और गर्म कर लें. तैयार मिश्रण को एंड़ियों पर लगाएं. दर्द खींचने में यह मिश्रण असरदार साबित होगा. 

Advertisement

स्ट्रेचिंग 


हल्की-फुल्की स्ट्रेचिंग से भी एड़ी के दर्द में आराम महसूस होता है. पलंग पर बैठे-बैठे ही इस फूट फ्लेक्स (Foot Flex) एक्सरसाइज को करें. इसे करने के लिए बैठें और पैरों को सामने की तरफ फैलाकर सीधा रखें. अब दोनों हाथों से दोनों पैरों के पंजों को अपनी तरफ खींचे. 30 सैकंड इस पोजीशन को होल्ड करें और फिर छोड़ दें. 2 से 3 बार इस प्रक्रिया को दोहराएं. 

Advertisement

कब लें डॉक्टर की सलाह 

  • अगर एड़ी का दर्द बढ़ता ही जा रहा है और रुकने का नाम नहीं ले रहा तो आपको चिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए. 
  • पैरों का सुन्न पड़ जाना और कुछ महसूस ना होना. 
  • घरेलू नुस्खे आजमाने के 2 हफ्ते बाद तक दर्द में आराम ना आना. 
  • बार-बार दर्द उठना. 

Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीजों के लिए अच्छे होते हैं ये फूड्स, खाने पर नहीं बढ़ता ब्लड शुगर लेवल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump
Topics mentioned in this article