Rose Cafe साकेत में आप कैंडिल लाइट डिनर का प्लान कर सकते हैं.
Best places for romantic date : बारिश का मौसम हर किसी को भाता है खासकर प्रेमी जोड़ों को. अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं या फिर यहां घूमने आने का प्लान बना रहे हैं बरसात के मौसम में अपने पार्टनर के साथ और कोई ऐसी जगह ढ़ूढ रहे हैं. जहां आप अकेले में रोमैंटिक पल गुजारना चाहते हैं तो फिर आपकी तलाश आज खत्म हो जाएगी. इस लेख में हम आपको दिल्ली की ऐसी 4 जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर आप अपने साथी के साथ सुकून और प्यार भरे पल का आनंद उठा सकते हैं. यकीन मानिए ये डेट आप पूरी जिंदगी नहीं भूल पाएंगे.
क्या आप नहीं जानते हैं बाथरूम, वॉशरूम और रेस्टरूम में अंतर ? आज जाएंगे जान
दिल्ली के बेस्ट रोमांटिक डेट प्लेस
गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज
- रोमांटिक डेट के लिए दिल्ली शहर का सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज प्रेमी जोड़ों के बीच लोकप्रिय है. यह जगह दिल्ली आने वाल कपल्स की लिस्ट में जरूर होता है. यहां की सुंदर फूलों के बगीजे फाउंटेन प्रेमो जोड़ों को बहुत आकर्षित करते हैं.
हौज खास विलेज
- हौज खास विलेज में भी आप अपने साथी के साथ बारिश में रोमैंटिक पल गुजार सकते हैं. यहां पर स्थित सुंदर इमारतें, गार्डन सब कुछ बहुत आकर्षक है. यहां पर झील भी है जिसके किनारे घूमने का आनंद उठा सकते हैं. इस पार्क की टाइमिंग सुबह 10:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक है लेकिन यहां आस पास रेस्तरां 1:00 बजे तक खुले रहते हैं.
रोज कैफे साकेत
- यह जगह भी आपकी डेट को यादगार बना सकती है. यहां पर कैंडिल लाइट डिनर का भी प्लान कर सकते हैं. यह भी बेस्ट रोमैंटिक रेस्टोरेंट में शामिल है. यहां पर भी आप जाने का प्लान कर सकते हैं. यकीन मनाइए जरूर पसंद आएगी यह जगह.
इंडिया गेट
- बारिश में इंडिया गेट को कैसे भूल सकते हैं. इस मौसम में तो यहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है. इसकी खास बात यह है कि यह हेरिटेज 24 घंटे खुला रहता है ऐसे में यहां पर आप कभी भी जा सकते हैं.
शाहरुख खान ने फैंस को दी ईद की बधाई, खास अंदाज में किया विश
Featured Video Of The Day
IND vs AUS BREAKING: Australia ने शुरु की बल्लेबाजी, पहली पारी में भारत ने बनाए 185 रन, All Out