अपनी अगली छुट्टियों की प्लानिंग में इन 4 ऑफबीट हिल स्टेशन पर बनाएं घूमने का प्लान

Off beat destination in India : हर बार एक ही जगह जाकर बोरियत भी तो हो जाती होगी. आपका मन कुछ नया एक्सप्लोर करने का जरूर करता होगा. ऐसे में अपनी अगली छुट्टी की प्लानिंग कुछ ऑफबीट हिल स्टेशन की बनाएं, जहां पर भी आप भरपूर प्रकृति का आनंद उठा पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Hill station : कोकरनाग में प्रवेश करते ही आपको खिले हुए फूलों की महक से भरी ताजी हवा महसूस होने लगेगी.

Offbeat hill station for vacation : गर्मियों में लोग छुट्टियां मनाने और चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए हिल स्टेशन (hill station) का रुख करते हैं. जिसमें लोगों का मसूरी, नैनीताल और शिमला जाना तो फिक्स होता है. इन जगहों पर लोग रोजमर्रा की भागदौड़ से राहत पाने और परिवार के साथ समय गुजारने के लिए आते हैं. लेकिन हर बार एक ही जगह जाकर बोरियत भी तो हो जाती होगी. आपका मन कुछ नया एक्सप्लोर करने का जरूर करता होगा. ऐसे में अपनी अगली छुट्टी की प्लानिंग कुछ ऑफबीट स्टेशन की बनाएं जहां पर भी आप भरपूर प्रकृति का आनंद उठा पाएंगे. जिन 4 ऑफबीट हिल स्टेशन की बात हम करने जा रहे हैं उसके बारे में लोगों को कम पता है. ऐसे में वहां पर ज्यादा भीड़-भाड़ नहीं मिलेगी. आप वहां पर कुछ सूकून के पल गुजार पाएंगे.

क्या आप पुराने गठिया के दर्द से परेशान हैं, इन 3 एक्सरसाइज से पा सकते हैं राहत, यहां जानिए करने का तरीका

भारत के ऑफबीट हिल स्टेशन | Offbeat hill station of India

चकराता | Chakrata

जब लोग शिमला और मसूरी की तरफ भागते हैं तब आप उत्तराखंड (Uttarakhand) की वादियों में स्थित चकराता की और निकल जाइए. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 7000-7250 फीट की ऊंचाई पर है. यहां की खूबसूरत वादियां आपके मन और शरीर को तो राहत देंगी ही साथ ही आपके फोटोग्राफी के लिए भी बहुत अच्छी साबित होंगी. यहां की हरियाली और सुंदर सफेद पहाड़ आपके कैमरे में कैद होने के लिए बेताब हैं, तो फटाफट अगली ट्रिप की टिकट कर लीजिए. 

Advertisement

कोकरनाग | Kokernag

हम जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पहचान श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम जैसी खूबसूरत जगहों से करते हैं जबकि पहलगाम से महज 60 किमी दूरी पर कोकरनाग (Kokernag) नाम का एक हिल स्टेशन है. जहां पर कश्मीर का सबसे बड़ा बगीचा आपको देखने को मिलेगा. एक और खास बात है इस जगह की, यहां पर एशिया का सबसे बड़ा मत्स्य पालन होता है. जैसे ही आप हरी-भरी घाटी में प्रवेश करते हैं, आपको खिले हुए फूलों की महक से भरी ताजी हवा महसूस होने लगेगी.

Advertisement

मेचुका | Mechuka

नार्थ इस्ट की भी कुछ ऐसी जगहें जिनके बारे में लोगों को कम ही पता है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में समुद्र तल से 6,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, मेचुका घाटी भी प्राकृतिक सुंदरता से सराबोर हुई है. यहां मंत्रमुग्ध कर देने वाले परिदृश्य, विदेशी जनजातियां, प्राकृतिक सुंदर झीलें, बर्फ से ढके पहाड़ और सियोम नदी है. यह सबकुछ आपकी छुट्टियों का आनंग दोगुना कर देने वाले हैं. 

Advertisement

लंबासिंगी | Lambasingi 

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का कश्मीर कहा जाने वाला लंबासिंगी भी ऑफबीट हिल स्टेशन में आता है. आपको बता दें कि लंबासिंगी दक्षिण भारत की एकमात्र जगह है जहां सर्दियों के दौरान हिमपात होता है. यह अपने चाय और कॉफी के बागानों के साथ-साथ छोटे सेब और स्ट्रॉबेरी के खेतों के लिए प्रसिद्ध है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking