झड़ते बालों पर रोक लगा देते हैं ये 4 हेयर मास्क, रसोई में पड़ी चीजों से बनकर हो जाएंगे तैयार, रुकेगा हेयर फॉल

Hair Fall Home Remedies: बालों का लगातार झड़ते रहना गंजेपन का कारण बन सकता है. ऐसे में बालों पर कुछ ऐसे हेयर मास्क बनाकर लगाए जा सकते हैं जो बालों का झड़ना रोकने में मददगार होते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hair Mask For Hair Fall: इस तरह कम होगा बालों का झड़ना. 

Hair Mask: बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. लगातार बाल झड़ते रहें तो गंजेपन का कारण बनते देर नहीं लगते. कई बार बालों के झड़ते (Hair Fall) रहने पर सिर पर बालों से ज्यादा स्कैल्प नजर आने लगती है. ऐसे में समय रहते बालों का झड़ना रोकना बेहद जरूरी होता है. हार्मोन इंबैलेंस, तनाव, जेनेटिक्स, मौसम में बदलाव, हीट डैमेज और पोषण की कमी भी बालों के झड़ने की वजह बनती है. यहां कुछ ऐसे हेयर मास्क दिए जा रहे हैं जो बालों का झड़ना कम होने में असर दिखा सकते हैं. इन हेयर मास्क (Hair Mask) को घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है. इनसे बालों का झड़ना तो कम होता ही है, साथ ही बाल पहले से ज्यादा घने और मुलायम नजर आते हैं. 

गुड़हल के फूल से बनता है यह खास तेल, कम करता है हेयर फॉल और बढ़ाने लगता है बाल, हफ्तेभर में दिखता है असर 

बालों का झड़ना रोकने के लिए हेयर मास्क | Hair Mask To Stop Hair Fall 

शहद का हेयर मास्क 

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जैल में एक चम्मच भरकर शहद मिलाएं. दोनों ही चीजों को एकसाथ मिलाकर सिर पर अच्छी तरह मलकर लगा लें. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर इस हेयर मास्क को बालों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर हटा लें. हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क को बालों पर लगाया जा सकता है. 

Advertisement

सौंफ सिर्फ पेट के लिए ही अच्छा नहीं है बल्कि इसे लगा सकते हैं चेहरे पर भी, जानिए इस हरे फेस पैक को बनाने के तरीके

Advertisement
प्याज का हेयर मास्क 

प्याज के आयुर्वेदिक गुण इसे बालों के लिए बेहद अच्छा बनाते हैं. प्याज को घिसकर उसका रस निकाल लें. इस रस को बालों की जड़ों से सिरों पर अच्छी तरह मल लें. इसे पूरे बालों पर लगाकर कम से कम एक घंटा रखें और धोकर हटा लें. हफ्ते में 2 से 3 बार इस तरह प्याज को सिर पर लगाने से बालों का झड़ना कम होता है. प्याज के रस (Onion Juice) के गुण हेयर ग्रोथ में भी असरदार होते हैं. 

Advertisement
अंडे का हेयर मास्क 

बालों को मजबूती के लिए प्रोटीन की जरूरत होती है और यह प्रोटीन अंडे से बालों को मिलता है. अंडे का हेयर मास्क बालों को भरपूर पोषण देता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक अंडा लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल मिला लें. इस मिश्रण को पूरे बालों पर लगाने के बाद आधे घंटे तक जस का तस ही रखें. इसके बाद सिर धोकर साफ कर लें. बालों का झड़ना कम होने में इस हेयर मास्क का अच्छा असर दिखता है. 

Advertisement
मेथी का हेयर मास्क 

मेथी के पीले दाने खानपान का स्वाद तो अच्छा करते ही हैं, साथ ही इन दानों से बना हेयर मास्क बालों का झड़ना कम करता है. हेयर मास्क बनाने के लिए मेथी के दाने (Fenugreek Seeds) लेकर रातभर भिगोने रख दें. अगली सुबह इन दानों को पीसकर पेस्ट बनाएं. मेथी के दानों का यह हेयर मास्क सिर पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धोकर साफ करें. मेथी में करी पत्ते मिलाकर भी हेयर मास्क बनाया जा सकता है. 

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: अमेरिकी जनता के लिए कौन से मुद्दे हैं अहम? | Kamala Harris | Donald Trump
Topics mentioned in this article