Black Stool: अगर आने लगा है काला मल तो इन 3 घरेलू उपायों को आज ही देखें अपनाकर, दिक्कत बढ़ने से पहले ही मिल जाएगा आराम 

Black Stool Home Remedies: पेट में होने वाली गड़बड़ी भी काले मल की वजह बन सकती है. इससे छुटकारा पाने के लिए जल्द से जल्द अपनाकर देखें ये आसान घरेलू उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Black Stool: मलत्याग करते समय अहजता होने और काले मल की दिक्कत में असरदार हैं ये नुस्खे.

Home Remedies: कई बार मलत्याग करते समय मल में कालापन (Black Stool) दिखाई देने लगता है. ऐसा हमेशा किसी बड़ी बीमारी का संकेत नहीं होता बल्कि खानपान में कमी के कारण भी हो सकता है. कई बार आयरन सप्लीमेंट्स खाने पर भी साइड इफेक्ट की तरह मल का रंग काला हो सकता है. पाचन में गड़बड़ी (Indigestion) भी इसकी एक वजह हो सकती है. अगर आपको बिना दर्द के एक-दो दिन से काला मलत्याग हो रहा है तो आप इससे आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. आइए हम आपको ऐसे घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जो दादी-नानी के समय से चले आ रहे हैं और समस्या को आराम देने में सहायक हैं.

काले मलत्याग के घरेलू उपाय | Home Remedies for Black Stool 

दही 

आयुर्वेद में भी दही को पाचन संबंधी दिक्कतों के लिए बेहद असरदार माना जाता है. अपने प्रोबायोटिक गुणों के चलते यह पेट की मरोड़, कब्ज, दर्द और गड़बड़ी को दूर करती है, साथ ही इससे सामान्य मलत्याग में मदद मिलती है. इसमें कैल्शियम, विटामिन ई और बी12 जैसे पोषक तत्व भी होते हैं जो पाचन को आसान बनाते हैं. 

अनाज और दालें 

मलत्याग में होने वाली दिक्कतों में फाइबर वाले फूड बेहद असरदार होते हैं. आप अपनी डाइट (Diet) में अनाज और दालों को भरपूर मात्रा में शामिल करके पाचन को सुधार सकते हैं. इसका असर मल के कालेपन को दूर करने में भी होगा. 

Advertisement

हाइड्रेशन 

शरीर में पानी की कमी भी मल के काले होने का एक कारण हो सकती है. दिनभर में 7-8 गिलास पानी का सेवन जरूर करें. पानी को पर्याप्त मात्रा में पीने पर आपके मल (Stool) का रंग सामन्य होगा और पेट की कई समस्याओं से भी आपको निजात मिल जाएगी. 
 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article