चुकंदर फेस पैक से खिलेगा चेहरा, जानिए इसको बनाने का 2 अलग-अलग तरीका

Anti ageing face pack: आप चुकंदर से एक नहीं बल्कि 2 अलग-अलग फेस पैक तैयार कर सकते हैं. इनको बनाने के लिए सामग्री और विधि आर्टिकल में बताई गई है, जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
How to increase collagen : यह फेस पैक आपकी स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा देगा. 

Chukander face pack : चुकंदर का रस आपकी सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचाता है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी  पेट, स्किन और बाल को हेल्दी और शाइनी बनाने में मदद करते हैं. वहीं, इसका फेस पैक आपके चेहरे की बाहरी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में कारगर साबित होता है. आप चुकंदर से एक नहीं बल्कि 2 अलग-अलग फेस पैक  तैयार कर सकते हैं. इनको बनाने के लिए सामग्री और विधि आर्टिकल में बताई गई है, जो आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी. 

डॉक्टर ने बताया सफेद बाल काला करने के लिए यह चीज हफ्ते में एकबार लगाएं, White hair से छुटकारा पाएं

चुकंदर फेस पैक

फेस पैक 1

Photo Credit: iStock


अगर आपकी स्किन बहुत रूखी और बेजान है तो फिर आप 2 बड़े चम्मच चुकंदर रस (beetroot juice) और 4 से 5 बूंद बादाम दूध (almond milk) का लीजिए. अब इन दोनों को अच्छे से मिक्स करिए और पूरे चेहरे पर समान रूप से लगा लीजिए. अब इसको 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद साफ पानी से चेहरे को वॉश कर लीजिए. इस पैक को लगाने से आपके एजिंग साइन कम होगी. यह फेस पैक आपकी स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ा देगा. 

फेस पैक 2

वहीं, आपके फेस पर बहुत ज्यादा झुर्रियां (wrinkles & fine line) और फाइन लाइन हैं तो फिर आप 1 बड़े चम्मच शहद और आधा चुकंदर बारीक पीसा हुआ ले लीजिए. इन दोनों को अच्छे से मिक्स करके फेस पर अप्लाई करिए और 15 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लीजिए. इससे आपके फेस की महीन रेखाएं कम होनी शुरू हो जाएंगी. 

गर्मियों में भी फटने लगी हैं एड़ियां, तो जानिए इसका कारण और घरेलू उपचार

Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10