गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में होने पर लड़कियों के शरीर में दिखने लगते हैं ये 10 साइन

Signs Of A Bad Relationship : जब व्यक्ति गलत रिलेशनशिप में होता है तो चाहे वह कितनी ही कोशिश कर ले लेकिन रिश्ते को बचा नहीं पाता है. खासकर लड़कियां बात पूरी तरह बिगड़ने का वेट करती हैं जबकि रिलेशनशिप सही ना होने के संकेत उनका शरीर उन्हें पहले ही देने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Relationship Advice By Relationship Coach: इन साइन से पता चलेगा कि आप एक गलत रिलेशनशिप में हैं.

Relationship Tips: व्यक्ति किसी के साथ रिलेशनशिप में आता है तो अपना पूरा दिल उस व्यक्ति को दे देता है. उसका हंसना, मुस्कुराना यहां तक कि बातें बनाना भी दिल को अच्छा लगता है. लेकिन, एक वक्त वो भी आता है जब इस रिश्ते में दूरियां गहराने लगती हैं. लड़िकया खासतौर पर इन दूरियों को जल्दी पहचान जाती हैं लेकिन फिर भी रिश्ता खत्म करना उनके लिए बेहद मुश्किल होता है. वह यह मानने के लिए तैयार ही नहीं होतीं कि उनका पार्टनर (Partner) शायद उनके लिए सही नहीं है. दुनिया को दिखने लगता है कि इस लड़के के साथ लड़की खुश नहीं है लेकिन फिर भी वह यह समझ नहीं पाती कि सचमुच वह जिस रिलेशनशिप में है वह उसके लिए शायद है ही नहीं. वहीं, अक्सर कहा जाता है कि जब लड़की किसी गलत व्यक्ति के साथ रिश्ते में होती है तो उसका शरीर उसे संकेत (Signs) देने लगता है. रिलेशनशिप कोच वंदना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ऐसे 10 संकेतों की बात कर रही हैं जो लड़की का शरीर उसे पहले ही देने लगता है. यह संकेत बताते हैं कि लड़की सही व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में नहीं है.

पति को मजाक में भी पत्नी से नहीं कहनी चाहिए यह बात, खत्म हो सकता है उसका कोंफिडेंस

गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में होने पर शरीर में दिखते हैं ये संकेत

  1. उसका आपको छूना खास नहीं लगता, अनकंफर्टेबल लगता है और एक्साइटिंग नहीं लगता.
  2. आपकी एनर्जी उसके साथ ड्रेन हो जाती है यानी खत्म होने लगती है.
  3. आपको फिजिकल डिस्टेंस महसूस होने लगता है. साथ होकर भी साथ होने का एहसास नहीं होता है.
  4. आपको बिना किसी क्लियर कारण के ही मूड स्विंग्स (Mood Swings) होने लगते हैं.
  5. आप रात में यहां से वहां करवट लेने लगती हैं. आपको नींद लेना सुरक्षित नहीं लगता है, सही नहीं लगता है.
  6. आपके शरीर में बयां ना कर सकने वाला दर्द होता है. शरीर में एक तरह की टेंशन सी रहती है.
  7. आपका पेट खराब रहने लगता है, पेट फूल जाता है, जी मितलाने लगता है और अनईजी फील होता है.
  8. आपका स्पार्क खो जाता है. आपको तैयार होने का मन नहीं करता, आपका ग्लो चला जाता है और आपको अच्छा फील नहीं होता.
  9. आपको हर समय एक तरह की एंजाइटी रहती है. ऐसे लगता है दिमाग के पिछले हिस्से में एंजाइटी से भरे ख्याल हर वक्त दौड़ने लगते हैं.
  10. जिंदगी बेजान लगने लगती है. ऐसा महसूस होता है कि आप बस हैं, जी नहीं रही हैं.

रिलेशनशिप कोच का कहना है कि अगर आपको भी यही सब महसूस होता है तो यह आपके शरीर का साइन है कि उसे शांति चाहिए. हीलिंग (Healing) तभी शुरू होती है जब हम अपने अंदर के दर्द को इग्नोर नहीं करते और खुद को सुनना शुरू कर देते हैं.

Featured Video Of The Day
Chess Super Champions: Viswanathan Anand और Divya Deshmukh एक साथ | NDTV Super Exclusive