वजन 1 महीने के अंदर करना है कम तो पीजिए भिंडी का पानी, यहां जानिए घर पर बनाने का तरीका

Nutrients in lady finger : आप इसका पानी बनाकर 1 महीने में वजन को घटा सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कच्ची भिंडी की फलियों में कितने होते हैं न्यूट्रिएंट्स.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आपको भिंडी पानी बनाने के लिए इसकी फलियों को एक गिलास पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना होगा.

Lady finger water : भिंडी को ओकरा (Okra), लेडी फिंगर (lady finger) जैसे नामों से भी जानते हैं. इसकी कुरकुरी भुजिया या फिर मसालेदार सब्जी स्वाद में लाजवाब होती है. वहीं, इसके हेल्थ बेनेफिट्स भी हैं. खासकर उन लोगों के लिए जो बढ़ते वजन को कंट्रोल करना और अपने बॉडी को शेप में लाना चाहते हैं. आप इसका पानी बनाकर 1 महीने में वजन को घटा सकती हैं. तो चलिए बिना देर किए इसका पानी तैयार करने के बारे में जानते हैं. 

तुलसी के पौधे में नमक कैसे करें इस्तेमाल और क्या होते हैं इसके फायदे, जानिए यहां

भिंडी पानी कैसे बनाएं

आपको भिंडी पानी बनाने के लिए इसकी फलियों को एक गिलास पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना होगा. तभी इसके पोषक तत्व पानी में घुल सकेंगे. 

कच्ची भिंडी की आठ फलियों में होते हैं इतने न्यूट्रिएंट्स

कैलोरी: 31
प्रोटीन: 2 ग्राम
वसा: 0.2 ग्राम
कार्ब्स: 7 ग्राम
फाइबर: 3 ग्राम
मैंगनीज: दैनिक मूल्य का 33% (डीवी)
विटामिन सी: डीवी का 24%
थियामिन: डीवी का 16%
फोलेट: डीवी का 14%
मैग्नीशियम: डीवी का 13%
विटामिन बी6: डीवी का 12%
तांबा: डीवी का 12%

भिंडी पानी पीने के फायदे

इस पानी को पीने से आपका वजन घट सकता है. साथ ही इससे मेटाबॉलिज्म (How to boost metabolism) भी में सुधार हो सकता है. कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि भिंडी का पानी बल्ड शुगर के स्तर को स्थिर करने में मदद कर सकता है. 

भिंडी का पानी आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है. हालांकि, यह उन लोगों में प्रतिकूल असर डाल सकता है, जिन्हें इस सब्जी से एलर्जी है.

Barley benefits for health : जौ में होते हैं ऐसे पोषक तत्व, जो करते हैं कई बीमारियों का खात्मा

कैसे पिएं भिंडी का पानी 

भिंडी का पानी आमतौर पर भिंडी की फली या भिंडी की पतली स्लाइस को रात भर या 24 घंटे तक पानी में भिगोकर बनाया जाता है. एक बार जब भिंडी भीग जाए, तो फली से बचा हुआ रस निचोड़ लें फिर पानी का सेवन करें. सुबह खाली पेट भिंडी का पानी पीना आम बात है. इसके स्वास्थ्य लाभ बढ़ जाते हैं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: Pakistan Terror Attack में 50 की मौत; जानें विदेश की अन्य बड़ी खबरें