क्या आप पेट, कमर, हाथ, जांघ, कूल्हे की चर्बी से बहुत ज्यादा हैं दुखी, आजमाइए ये देसी नुस्खा 1 महीने में दिखेगा असर

आप यहां बताए जा रहे नुस्खे को 1 महीने लगातार फॉलो कर लेते हैं तो फिर आपका बाहर निकला पेट अंदर जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आप दौड़ना, साइक्लिंग, तैरना, जैसी एक्टिविटीज को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं.

Weight loss tips : मोटापा (Motapa kaise ghatayen) एक ऐसी समस्या है, जिससे न सिर्फ आपका बॉडी शेप खराब होता है बल्कि शरीर कई गंभीर बीमारियों की चपेट में भी आ जाता है, जैसे -डायबिटीज, थायराइड, कोलेस्ट्रोल आदि. इसलिए बॉडी का हेल्दी वेट मेंटेन करना जरूरी है. इसके लिए आप योग, जिम और प्राणायाम का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा हम यहां पर एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिससे आप शरीर की बढ़ी हुई चर्बी (belly fat reduce tips) को 1 महीने में आसानी से कम कर सकते हैं. 

किस उम्र के बाद माता-पिता को कर देना चाहिए बच्चों का बिस्तर अलग, जानिए यहां

मोटापा घटाने वाला चूर्ण - fat loss powder

इसे बनाने के लिए आपको 100 ग्राम अजवाइन, 100 ग्राम जीरा, 100 ग्राम बड़ी इलायची, 100 ग्राम दालचीनी, 100 ग्राम सौंफ और 50 ग्राम हल्दी चाहिए. 

आप इन सारी चीजों को सबसे पहले अच्छे से पीस लीजिए. अब आप एक कढ़ाई में इन मसालों को हल्का सा भून लीजिए, ताकि इनकी नमी खत्म हो जाए. अब आप इस पाउडर को साफ कांच या प्लास्टिक के डिब्बे में स्टोर कर लीजिए. 

Advertisement

कैसे करें सेवन 

अब आप सुबह और शाम 1 चम्मच पाउडर लेकर पानी में उबाल लीजिए. जब यह थोडा ठंडा हो जाए तो इसे सिप-सिप करके पी लीजिए.आप लगातार ऐसा करते हैं, तो दो-तीन महीने में आपके शरीर की चर्बी लगभग खत्म हो जाएगी. 

Advertisement

अन्य फायदे

इस चूर्ण का सेवन न सिर्फ आपके मोटापे को काम करेगा, बल्कि दिल से जुड़ी बीमारियों का भी रिस्क कम कर सकता है. इसके अलावा यह थायराइड और डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी राहत पहुंचा सकता है. साथ ही यह आयुर्वेदिक पाउडर आपके बाल और स्किन की भी चमक बरकरार रखने में मदद कर सकता है. 

Advertisement

मोटापा घटाने के लिए ये तरीके भी अपना सकते हैं - More tips to lose weight 

- अगर आप अपने वजन को कम करना चाहते हैं, तो फिर पोषण से भरपूर, कम कैलोरी वाले फूड आइटम का सेवन करें जैसे  फल, सब्जियां, दाल, सलाद आदि.

- इसके अलावा आप अंडे, दाल, दही, फलों, सब्ज़ियों, साबुत अनाज से भरपूर फूड शामिल करें, ताकि आपको भूख कम लगे. इससे आपको अपने वजन को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी

- शक्कर और जंक फूड का सेवन बिल्कुल न करें, क्योंकि ये शरीर में फैट को इक्टठा करने का काम करते हैं, जिससे आपका शरीर फैलना शुरू हो जाता है. 

- साथ ही आप दौड़ना, साइक्लिंग, तैरना, जैसी एक्टिविटीज को अपनी रूटीन का हिस्सा बनाएं. ये कैलोरी जलाने में मदद करते हैं और वजन घटाने में भी आपकी सहायक होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
UP News: DJ की आवाज नहीं हुई बर्दाश्त... दलित दूल्हे की बीच सड़क पर पटककर पीटा | News Headquarter
Topics mentioned in this article