किसी भी कीमत पर शांति बहाल करेंगे...मुर्शिदाबाद जाने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल NDTV से बोले

वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर जिले के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया क‍ि मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा मामले में अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Murshidabad violence : राज्यपाल सीवी बोस आज जाएंगे मुर्शिदाबाद
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर गहरी चिंता जताई है. मुर्शिदाबाद का दौरा करने से पहले एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे स्थिति का जायजा लेने और वास्तविकता की जांच करने के लिए जल्द ही हिंसा प्रभावित इलाके में जाएंगे. उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो हुआ, वह चौंकाने वाला है. ऐसी घटनाएं कभी नहीं होनी चाहिए. हमें एकजुट होकर हिंसा के खिलाफ खड़ा होना होगा."

'मैं हकीकत जानने जा रहा हूं...'

इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि वे स्वयं क्षेत्र का दौरा कर वहां की जमीनी हकीकत जानना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनकी यात्रा पर आपत्ति जताने के सवाल पर डॉ. बोस ने स्पष्ट किया, "यह ममता बनर्जी की राय हो सकती है कि मुझे नहीं जाना चाहिए, लेकिन मैं जाना चाहता हूं." हालांकि, उन्होंने राष्ट्रपति शासन जैसे संवेदनशील मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा, "एक राज्यपाल के तौर पर मुझे संयम बरतना होगा. मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता."

वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर जिले के कई इलाकों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए हैं. राज्य पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया क‍ि मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा मामले में अब तक 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

अपने दौरे के उद्देश्य को बताते हुए राज्यपाल ने कहा कि मैं लोगों को रवींद्रनाथ टैगोर को यह याद दिलाना चाहता हूं कि जहां के लोगों के मन में भय न हो और सिर ऊंचा हो, वही हमारा लक्ष्य होना चाहिए. मुर्शिदाबाद में हाल की घटनाओं ने राज्य में तनाव बढ़ा दिया है, और राज्यपाल का यह दौरा स्थिति को समझने और शांति स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

कल हिंसा पीड़ितों से मिले थे राज्यपाल

मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान बेघर हुए पीड़ित परिवारों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों की आपबीती सुनी. राज्यपाल से मुलाकात के बाद एक पीड़ित शख्स ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि राज्यपाल कल (शुक्रवार) हिंसा प्रभावित क्षेत्र में जाएंगे. एक अन्य महिला ने बताया कि राज्यपाल से आज हम मिले और उन्होंने कल प्रभावित क्षेत्र में जाने की बात कही है.

इससे पहले राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुर्शिदाबाद के पीड़ित खासकर महिलाएं मुझसे मिलने आईं. उन्होंने अपने संघर्ष की कहानियां सुनाईं, जो बहुत ही दुखद थीं. मैं खुद स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां जाऊंगा. इसके बाद ही मैं भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय ले सकूंगा. मेरा दृष्टिकोण पूरी तरह निष्पक्ष होगा. अब केंद्रीय बलों की मौजूदगी से स्थिति नियंत्रण में है."

Advertisement

पश्चिम बंगाल के BJP अध्यक्ष ने क्या कुछ कहा

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हमने राज्यपाल से मिलकर कुछ खास मांगें रखीं. पहली मांग क्षतिग्रस्त घरों और दुकानों के पुनर्निर्माण की है, जिसे मुख्यमंत्री ने पहले ही स्वीकार कर लिया है. हमने ये मांगें राज्य के डीजीपी के समक्ष भी रखी हैं." सुकांत मजूमदार ने आगे कहा, "राज्यपाल ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी मांगों पर ध्यान देंगे और उचित प्राधिकारी से इस पर चर्चा करेंगे. राज्यपाल ने पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री को जमीनी स्तर की स्थिति से अवगत करा दिया है. उन्होंने राजभवन में एक शांति कक्ष भी खोला है."

Featured Video Of The Day
Bangladesh Hindus Attacked: खालिदा के बेटे रहमान को हत्या की धमकी! | Bharat Ki Baat Batata Hoon