Murshidabad violence : मुर्शिदाबाद हिंसा को सीएम ममता ने बताया साजिश
- सीएम ममता की इमामों से बातचीत: मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट के खिलाफ जो हिंसा हुई, उस पर बीजेपी लगातार ममता सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच आज राज्य में शांति बहाली की कोशिशों के बीच पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी इमामों से बात की. इमामों से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसी.
- ये बीजेपी का नहीं, भारत का सम्मान: ममता बनर्जी ने कहा कि मैं हर धर्म के सम्मान की बात करती हूं. हम राज्य में हिंदू-मुसलमान नहीं होने देंगे, मैं हाथ जोड़कर शांति की अपील करती हूं. हमारे कार्यकर्ताओं पर भी हमला हुआ. पार्टी कार्यालय पर भी हमला किया गया. मुर्शिदाबाद में बीते दिनों जिस तरह हिंसा हुई, वह एक योजना के तहत की गई. आज इस देश में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यह भाजपा का नहीं, भारत का संविधान है.
- ममता बनर्जी ने बीजेपी को क्यों घेरा: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमारा सर्व धर्म समभाव में विश्वास करते हैं. मैं रामकृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद में विश्वास करती हूं. आपसे अनुरोध करती हूं कि अगर BJP की बात पर उत्तेजित होकर बंगाल में कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो उसे नियंत्रित करें. जब हम दुर्गा पूजा मनाते हैं, तो वे कहते हैं कि हम मनाने नहीं देते. घर-घर में सरस्वती पूजा मनाई जाती है, और वे कहते हैं कि हम ऐसा नहीं करने देते हैं. सबको सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए, यही परंपरा है.
- वो कौन, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी: ममता बनर्जी ने कहा कि वो कौन थे, जो आजादी की लड़ाई लड़े. नेताजी सुभाषचंद्र बोस, जिनका कुछ नहीं पता चला. वो लोग कौन थे जब देश में आजादी की लड़ाई लड़ी, जब रवीन्द्रनाथ टैगोर ने गाना लिखा. इकबाल ने कहा था सारा जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा. अब्दुल कलाम आजाद, मौलाना अबुल कलाम, बाबा साहेब अंबेडकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस कौन थे.
- बीजेपी ने हमारे खिलाफ झूठे वीडियो दिखाएं: बीजेपी वाले झूठा वीडियो दिखाते हैं, बंगाल को लेकर फेक न्यूज चलती है. बंगाल को लेकर झूठे वीडियो चलाए. बंगाल में जो कुछ भी हुआ, उसके पीछे साजिश है. बीजेपी वाले बाहर से लोग आकर यहां का माहौल बिगाड़ रहे हैं.
- तमिलों के बारे में कहके दिखाओ: बंगाल में कौन बाहर से आ रहा है, उसकी जिम्मेदारी केंद्र के पास है. किसी स्टेट के पास बॉर्डर संभालने का अधिकार नहीं, क्यों कोई बाहर से आकर गड़बड़ कर चला गया. आप हिंदू-हिंदू का होने की बात करते हैं, सिख के बारे में कहो, दलितों के बारे में कहो, तमिल के बारे में कहो तमिल आपको छोडेगा. जोड़ने का काम करो, टुकडा मत करो.
- लोगों से उनका हक छीना जा रहा है: बंगाल सीएम ने कहा कि बीजेपी मेरा टाइटल भी बदलता है, इनके पास बहुत रुपया है. सब बंगाल के खिलाफ लिखता है. जितना भी आईटी सेल है, वो मेरे खिलाफ लिखता है. आपके मौलिक अधिकारों को छीना जा रहा है, जो संघीय ढांचे पर चोट है. सबको साथ रहना चाहिए और एक साथ लड़ना होगा.
- हिंसा के पीछे बीजेपी: बीजेपी ने बाहरी लोगों को बुलाकर हिंसा कराई, ये उसका प्लान है, पहले रामनवमी के दिन करने का प्लान था. आप लोग चालाकी से काम लीजिए. हर समाज में कुछ-कुछ गद्दार होता है. जिस डाल पर बैठते हैं उसी को काटता है. अल्लाह से शांति के लिए दुआ मांगते है, आप शांति से प्रदर्शन करिए.
- बाहर वक्फ का प्रदर्शन मत करिए: सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आप वक्फ को लेकर प्रदर्शन करिए लेकिन बाहर में मत करिए, बीजेपी किसी को भड़काएगी. सबको कहना है हम शांति चाहते हैं, हम जब तक रहेंगे तब तक हिंदू-मुस्लिम के हिसाब से बंटवारा नहीं करने देंगे.
- ममता ने बीजेपी पर ये आरोप लगाया. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जब कोई ऐसा इश्यू होता है तो उसका राजनीतिकरण किया जाता है. मैं इसकी निंदा करती हूं. हम चाहते हैं कि मस्जिद के इमाम बताए कि हम शांति से रहना चाहते हैं.
Featured Video Of The Day
Agra Rape Case: पहले बच्ची को घर से उठा ले गया शख्स उसके बाद सुनसान जगह पर किया दुष्कर्म