गला कटा हुआ, फर्श पर खून ही खून... उत्तराखंड के होटल में कोलकाता के प्रफेसर के साथ क्या हुआ?

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रोफेसर मंयक यादव ने अपने दोस्तों से कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की याद आ रही है और वे घर जाना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होटल के बाथरूम में मिला प्रोफेसर का शव
नई दिल्ली:

कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के 44 वर्षीय प्रोफेसर मयंक पाल उत्तराखंड के एक होटल में मृत पाए गए. उनके हाथ और गला कटा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस इस मामले में आत्महत्या का शक जता रही है. मयंक पाल के परिवार में उनकी पत्नी, बेटी और माता-पिता हैं. प्रोफेसर पाल अपने दो दोस्तों के साथ घूमने के लिए उत्तराखंड गए थे. जब उनके दोस्त आगे घूमने निकल गए, तो उन्होंने कोलकाता वापस लौटने का फैसला किया.

कोलकाता के प्रोफेसर अपने दोस्तों संग उत्तराखंड घूमने गए थे. इस दौरान वो उत्तराखंड के होटल में ठहरे. जिसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया. बाद में उनका शव होटल के बाथरूम में बरामद हुआ.

बाथरूम में मिला शव, खून से सना था फर्श

इस दौरान उन्होंने लालकुआं के एक होटल में चेक इन किया और जहां से अगली सुबह घर वापस जाने के लिए ट्रेन पकड़नी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उन्होंने अपने दोस्तों से कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की याद आ रही है और वे घर जाना चाहते हैं. शुक्रवार शाम को जब उनके परिवार को उनसे संपर्क नहीं हो पाया, तो उन्होंने होटल को फोन किया. होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और बाथरूम में पाल का शव पाया. उनके हाथ और गर्दन पर गहरे घाव थे और फर्श पर खून बिखरा हुआ था.

प्रोफेसर की मौत से सदमे में छात्र और सहकर्मी

दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर की दर्दनाक मौत ने कोलकाता में उनके सहकर्मियों को झकझोर कर रख दिया है. जादवपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने कहा है कि पाल ने एक शिक्षक के रूप में गहरी छाप छोड़ी है. शिक्षक संघ के महासचिव पार्थ प्रतिम रॉय ने एक बयान में कहा, "जब से हमने उनकी मौत के बारे में सुना है, हम गहरे सदमे में हैं." रॉय ने कहा, "पाल एक प्यारे व्यक्ति थे और छात्रों के बीच लोकप्रिय थे, पूरा जेयू परिवार सदमे में है."

Advertisement

प्रोफेसर कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज के पूर्व छात्र थे और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में शिक्षक के रूप में लौटने से पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल के दो सरकारी कॉलेजों में काम किया था. वह 2022 में जादवपुर विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MCD Mayor Election: दिल्ली नगर निगम पर AAP का कब्जा, महेश खिंची बने Delhi के मेयर | BREAKING NEWS