आईआईटी-खड़गपुर का स्टूडेंट हॉस्टल के कमरे में मृत मिला

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थर्ड ईयर के स्टूडेंट को रविवार को उसके माता-पिता ने कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया, जो उससे मिलने आए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोलकाता:

आईआईटी -खड़गपुर का एक छात्र छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया. संस्थान के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र शॉन मलिक को उसके माता-पिता ने रविवार को कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया. मलिक के माता-पिता उससे मिलने आए थे. अधिकारी ने बताया कि बार-बार बुलाने पर भी जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसके माता-पिता और संस्थान के कर्मचारियों ने छात्रावास के कमरे का दरवाजा खुलवाया.

पिछली रात ही घरवालों से फोन पर की बात

अधिकारी के अनुसार, मलिक ने पिछली रात अपने माता-पिता से फोन पर बात की थी और ‘‘चीजें बिल्कुल सामान्य लग रही थीं''. उन्होंने बताया कि संस्थान छात्र की मौत के मामले में आंतरिक जांच करेगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाएगा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है.

आईआईटी-खड़गपुर ने क्या कुछ बताया

आईआईटी-खड़गपुर ने एक बयान में कहा, ‘‘इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के तीसरे वर्ष के छात्र शॉन मलिक की अचानक हुई मौत से छात्र, कर्मचारी और संकाय सदस्य बेहद सदमे में हैं. वह 12 जनवरी की सुबह ‘आजाद हॉल ऑफ रेजीडेंस' परिसर में मृत पाया गया.'' ‘आजाद हॉल ऑफ रेजीडेंस' संस्थान के छात्रावासों में से एक है. बयान में कहा गया, ‘‘घटना का पता चलने पर परिसर की सुरक्षा और चिकित्सा टीम को तुरंत सतर्क कर दिया गया... पुलिस मलिक की मौत से जुड़ी परिस्थितियों की गहन जांच कर रही है. संस्थान जांच अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रहा है.''

प्रतिभाशाली छात्र था शॉन मलिक

मलिक को अकादमिक रूप से प्रतिभाशाली छात्र बताते हुए संस्थान ने कहा कि ‘‘वह अपनी कुशाग्रता, पढ़ाई के प्रति लगन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक शानदार भविष्य के लिए जाना जाता था.'' बयान में कहा गया, ‘‘इस दुखद घटना से संस्थान स्तब्ध है. इस समय हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता मलिक के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और समर्थन व्यक्त करना है. हम इस बेहद कठिन समय में उनकी मदद करने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं.''

आईआईटी-खड़गपुर ने कहा कि वह अपने छात्रों के कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर प्रतिबद्ध है. बयान में कहा गया है, ‘‘हमारे पास ‘काउंसलिंग' और मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों सहित कई तरह की सहायता सेवाएं उपलब्ध हैं और हम छात्रों से आग्रह करते हैं कि जब भी जरूरत हो, वे इन सेवाओं का उपयोग करें.'' कुछ दिन पहले, आईआईटी-खड़गपुर के एक जूनियर लैब तकनीशियन-सह-सहायक का शव परिसर के एक क्वार्टर से बरामद किया गया था.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: दिल्ली का दंगल...बल्लीमारान की बाजी! क्या इस बार हैट्रिक लगा पाएगी AAP?