दिल्ली में होने वाली कृत्रिम बारिश में भीग गए तो क्या होगा? जानें बेमौसम कैसे बरसेंगे बादल

Delhi Artificial Rain: दिल्ली में जल्द ही आर्टिफिशियल बारिश करवाई जाएगी, यानी दिल्लीवालों को बेमौसम बारिश का मजा मिलेगा. कुछ लोगों के मन में सवाल है कि इस बारिश में भीगने का कोई नुकसान तो नहीं है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिल्ली में करवाई जाएगी आर्टिफिशियल रेन

दिल्ली में खतरनाक स्तर तक पहुंच चुके पॉल्यूशन को कंट्रोल करने के लिए अब दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश करवाने जा रही है.  बुधवार 29 अक्टूबर को दिल्ली में बेमौसम बारिश हो सकती है. दिल्ली के लोगों को भी इस कृत्रिम बारिश का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि इससे उन्हें कुछ दिन साफ हवा में सांस लेने का मौका मिलेगा. इस बारिश को लेकर दिल्ली के लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी हैं, कुछ लोगों का ये भी सवाल है कि क्या इस बारिश में भीगने से कोई नुकसान हो सकता है? आइए हम आपको इसका जवाब देते हैं. 

कैसे होती है कृत्रिम बारिश?

कृत्रिम बारिश करवाने के लिए क्लाउड सीडिंग तकनीक का इस्तेमाल होता है, यानी बादलों में ऐसे बीज डाले जाते हैं, जो उन्हें बारिश करने पर मजबूर कर देते हैं. हवा में उड़ रहे बादलों के सूक्ष्म पानी के कणों को सिल्वर आयोडाइड (AgI) डालकर बड़ा किया जाता है और दो बादलों को मिलाया जाता है. ऐसे में ये पानी की बूंदों में बदल जाते हैं और बारिश के तौर पर नीचे गिरने लगते हैं. 

कृत्रिम बारिश की तरह क्या दिल्ली में हो सकती है बर्फबारी? जान लीजिए ये कितना मुमकिन

क्या है इस बारिश का नुकसान?

कुछ लोगों ने दावा किया कि कृत्रिम बारिश से नुकसान हो सकता है, हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्लाउड सीडिंग के प्रोसेस में बादल नहीं बनाए जाते हैं, इससे सिर्फ बादलों का घनत्व बढ़ाकर उनसे जबरन बारिश करवाई जाती है. यानी पहले से मौजूद बादल के रूप में तैर रहे पानी के छोटे कणों को ही पानी की बूंदों में बदला जाता है. यही वजह है कि पर्यावरण के लिए इस तरीके को नुकसानदायक नहीं माना जाता है.

भीगने पर क्या होगा?

कुछ लोगों का ये भी सवाल है कि सिल्वर आयोडाइड का इस्तेमाल करने से क्या इंसानों और जानवरों को इससे कोई खतरा हो सकता है? अगर ज्यादा सिल्वर आयोडाइड का इस्तेमाल होता है तो ये जरूर इंसानों को नुकसान पहुंचा सकता है, लेकिन क्लाउड सीडिंग में काफी कम मात्रा में ही इसका इस्तेमाल होता है. यानी कृत्रिम बारिश पूरी तरह सेफ है और इसमें भीगने पर किसी को कोई नुकसान नहीं होगा. कुल मिलाकर आप दिल्ली में होने वाली इस बेमौसम बरसात का मजा ले सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Prashant Kishor को बड़ा झटका, एक भी सीट नहीं मिली | Syed Suhail