- EPIC नंबर वोटर आईडी कार्ड पर दिया गया एक दस अंकों का यूनिक नंबर होता है
- EPIC नंबर में दो अहम जानकारियां होती हैं, जिससे वोटर की पहचान की जा सकती है
- वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड या अपडेट करने के लिए EPIC नंबर की जरूरत होती है
पिछले कुछ दिनों से वोटर लिस्ट और वोटर आईडी कार्ड का मुद्दा काफी चर्चा में है. बिहार में हुए वोटर लिस्ट रिवीजन के बाद चुनाव आयोग पर विपक्ष ने कई आरोप लगाए, जिसमें बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल थे. तेजस्वी यादव ने पहले नाम काटे जाने का दावा किया, लेकिन अब उन्हें खुद दो EPIC नंबर होने के मामले को लेकर घेरा जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी उनसे इसे लेकर जानकारी मांगी है. अब ऐसे में ये जानना जरूरी है कि ये EPIC नंबर क्या होता है और इसे कैसे बदला जा सकता है.
क्या होता है EPIC नंबर?
EPIC नंबर क्या होता है, आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे आपका आधार कार्ड पर एक न्यूमेरिक नंबर लिखा होता है, ठीक उसी तरह वोटर आईडी पर भी एक 10 अंकों का नंबर दर्ज होता है, जिसे EPIC नंबर कहा जाता है. इसका फुलफॉर्म Electors Photo Identity Card होता है. 18 साल की उम्र से ऊपर के सभी भारतीय लोगों को ये नंबर जारी हो सकता है. यानी ये वोटर्स की पहचान करने वाला एक दस्तावेज है. हर किसी को चुनाव आयोग की तरफ से EPIC नंबर जारी किया जाता है.
- 10 अंकों के इस EPIC नंबर में दो अहम चीजों की जानकारी छिपी होती है.
- EPIC नंबर में शुरुआती तीन शब्दों का मतलब स्टेट कोड होता है, यानी इससे ये पता चलता है कि वोटर किस राज्य से है.
- EPIC नंबर में जो बाकी न्यूमेरिक अंक लिखे होते हैं, वो वोटर की पहचान होते हैं. यानी ये नंबर सिर्फ एक ही व्यक्ति को मिल सकता है.
- जब भी किसी को वोटर आईडी कार्ड में कोई अपडेट करना होता है या फिर डाउनलोड करना होता है तो EPIC नंबर की जरूरत पड़ती है.
सावधान! वोटर कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक, आपके पास ये चीजें दो हैं तो मुश्किल में फंस जाएंगे
ऐसे पता चलता है EPIC नंबर
कई बार लोगों को उनका वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलता है, जिसके चलते वो परेशान रहते हैं. आप अपने वोटर कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको EPIC नंबर पता होना चाहिए, लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो इसे पता करने का भी तरीका है.
- EPIC नंबर पता करने के लिए आपको सबसे पहले NVSP के पोर्टल पर जाना होगा.
- यहां आपको सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करना होगा और यहां दी गई सारी जानकारी भरनी होगी. मोबाइल नंबर से भी आप जानकारी देख सकते हैं.
- इसके बाद जो पेज आपके सामने खुलेगा उसमें आपकी पूरी जानकारी होगी. इसमें आपका EPIC नंबर भी लिखा होगा.
- आप अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट डाउनलोड करके भी अपना EPIC नंबर जान सकते हैं. इसके लिए भी आपको NVSP पोर्टल पर जाना होगा.
- आप वोटर हेल्पलाइन ऐप से वोटर स्लिप के जरिए भी अपना EPIC नंबर पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको ओटीपी से लॉगइन करना होगा.
क्या बदला जा सकता है EPIC नंबर?
अब कई लोगों के मन में ये सवाल भी होता है कि क्या EPIC नंबर को भी बदला जा सकता है? ये एक तरह का यूनिक नंबर होता है, जिसे आसानी से बदला नहीं जा सकता है. अगर किसी तरह की गलती से एक जैसे दो EPIC नंबर जारी हुए हों तो इसे बदलने का आवेदन किया जा सकता है, लंबी जांच के बाद अगर दावा सही पाया जाता है तो इसे बदला जाता है. किसी भी व्यक्ति के अगर दो EPIC नंबर हैं, यानी दो वोटर कार्ड बनाए गए हैं तो उसे जेल भी जाना पड़ सकता है. इसमें भारी जुर्माना या एक साल की सजा हो सकती है.