कितनी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं मच्छर? ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात

मच्छर सिर्फ जमीन के पास ही नहीं, बल्कि पेड़ों, फ्लैट्स और ऊंचाई वाले इलाकों में भी पनप सकते हैं. उनकी उड़ान और दूरी पर्यावरण, तापमान और पानी की मौजूदगी पर निर्भर करती है. इस आर्टिकल में जानिए मच्छर कितनी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Mosquito Flying Height: गर्मी और बरसात में मच्छर हमारी सबसे बड़ी परेशानी बन जाते हैं. इनके काटने से मलेरिया-डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं, जो कुछ मामलों में जानलेवा भी हो सकती हैं. मच्छरों से उड़ने को लेकर लोग कई तरह की बातें करते हैं. ज्यादातर लोग सोचते हैं कि मच्छर सिर्फ जमीन के नजदीक ही उड़ते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर कितनी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं और उनका उड़ने का तरीका किस तरह आपके आसपास की जगहों को प्रभावित करता है. अगर नहीं तो इस आर्टिकल में जानिए इस छोटे से कीट की उड़ान के बारे में वो बातें जो बहुत से लोग जानते ही नहीं...

मच्छर कितनी ऊंचाई तक उड़ सकते हैं

मच्छर आमतौर पर ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ते, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे कहीं भी जा सकते हैं. कुछ प्रजातियां पेड़ों पर 40 फीट ऊंचाई तक अपना घर बना लेती हैं, जबकि कुछ 20 फ्लोर वाली बिल्डिंग से भी ऊपर देखी जा चुकी हैं. वैज्ञानिकों ने हिमालय जैसी जगहों पर 8,000 मीटर से भी ऊंचाई तक मच्छरों की प्रजातियां पाई हैं. 

क्या मच्छर ऊंचाई को प्राथमिकता नहीं देते

कई लोग सोचते हैं कि ऊंचाई पर ऑक्सीजन कम होने से मच्छर नहीं पनपते लेकिन ऐसा नहीं है, मच्छर ऑक्सीजन की कमी से नहीं बल्कि तापमान कम होने से पनपना बंद कर देते हैं. जैसे, अफ्रीका में ऊंचाई वाले इलाके लंबे समय तक मलेरिया से मुक्त रहे, लेकिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण अब वहां धीरे-धीरे मलेरिया फैल रहा है.

मच्छर कितनी दूरी और कितनी स्पीड से उड़ सकते हैं

कुछ रिसर्च के अनुसार, मच्छर बहुत दूर तक उड़ना पसंद नहीं करते हैं. आमतौर पर 50-100 मीटर के दायरे में ही रहते हैं. सॉल्टमार्श जैसी मच्छर की कुछ प्रजातियां 32 से लेकर 64 किमी तक उड़ सकती हैं, लेकिन ये बेहद असाधारण स्थिति होती है. उनकी स्पीड और दूरी उनके प्रजाति और लिंग पर निर्भर करती है. औसतन वे 1 से 1.5 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ते हैं.

क्या किसी बिल्डिंग में ऊंचाई वाले फ्लोर पर रहने से मच्छरों से बच सकते हैं

अगर आपको लगता है कि ऊंचे फ्लोर पर रहना मच्छरों से बचा सकता है, तो यह पूरी तरह सच नहीं है. यह इस पर निर्भर करता है कि आपके फ्लोर पर मच्छरों के लिए अनुकूल वातावरण कितना है. जैसे- गमलों में जमा पानी, कूलर या टैंकर में पानी, खुली नालियां मच्छरों के लिए बेहतर जगह हैं.

मच्छरों से बचने के उपाय

  • खुले पानी को न जमा होने दें. घर और बालकनी में पानी की ट्रे, गमले, कूलर को नियमित साफ करें.
  •  नेट और रिपेलेंट का इस्तेमाल करें.
  •  खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगाएं.
  •  गर्म मौसम में मच्छर ज्यादा सक्रिय होते हैं, इसलिए शाम और सुबह अलर्ट रहें.
Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping, Donald Trump का बिगड़ेगा सीन! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | China
Topics mentioned in this article