अदाणी स्पोर्ट्सलाइन की ओनरशिप वाली गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने लिटिल जायंट्स प्रोग्राम की सराहना की

प्रो कबड्डी लीग (PKL) में खेलने वाली अदाणी गुजरात जायंट्स टीम के कोच राम मेहर सिंह मानते हैं कि अदाणी गुजरात जायंट्स का लिटिल जायंट्स प्रोग्राम एक गेम चेंजर हो सकता है. राम मेहर सिंह के मुताबिक लिटिल जायंट्स प्रोग्राम कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
अदाणी स्पोर्ट्सलाइन की ओनरशिप वाली गुजरात जायंट्स के कोच राम मेहर सिंह ने लिटिल जायंट्स प्रोग्राम की सराहना की
नई दिल्ली:

प्रो कबड्डी लीग (PKL) में खेलने वाली अदाणी गुजरात जायंट्स टीम के कोच राम मेहर सिंह मानते हैं कि अदाणी गुजरात जायंट्स का लिटिल जायंट्स प्रोग्राम एक गेम चेंजर हो सकता है. राम मेहर सिंह के मुताबिक लिटिल जायंट्स प्रोग्राम कबड्डी जैसे स्वदेशी खेल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. पीकेएल के सबसे सफल चैंपियन कोच राम मेहर सिंह को लगता है कि इस तरह के प्रोग्राम राज्य में खेल के प्रोफाइल को ऊंचा उठाने के लिए आवश्यक हैं और जमीनी स्तर की प्रतिभाओं से जुड़ने के लिए एक अच्छा माध्यम और साधन हैं.

इस तरह के इनिशिएटिव्स महत्व के बारे में राम मेहर सिंह ने कहा, “समय आ गया है कि हम कबड्डी को गुजरात में एक बड़ा खेल बनाएं और लिटिल जायंट्स जैसे प्रोग्राम ( जो पिछले साल शुरू हुए) इस विचार और उद्देश्य को अधिक से अधिक युवा प्रतिभाओं तक पहुंचाने में हमारी मदद कर सकते हैं. लिटिल जायंट्स को महाराष्ट्र कबड्डी क्लब और हरियाणा में काम कर रहीं अकादमियों जैसे बड़े नामों के साथ मुकाबला करने के लिए, हमें अधिक जागरूकता पैदा करनी चाहिए. इस प्रोग्राम का एक अन्य महत्वपूर्ण पहलू यह भी है कि गुजरात से अधिक से अधिक पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी तैयार हो सकें. यह अदाणी गुजरात जायंट्स की एक शानदार पहल है.”

लिटिल जायंट्स प्रोग्राम वर्तमान में चार प्रमुख शहरों-अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा और राजकोट में जारी है. जल्द ही, टीम राज्य भर में प्लेयर ट्रायल आयोजित करेगी, जो उन्हें खेल के बारे में रुचि पैदा करने में मदद करेगी और इससे लोगों में इस खेल को अपनाने को लेकर उत्साह पैदा होगा. एक अच्छा खिलाड़ी बनने की प्रक्रिया कम उम्र में ही शुरू हो जाती है, खासकर जब बच्चे स्कूल में होते हैं और इसलिए गुजरात जायंट्स को लगता है कि स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने से खेल के प्रोफाइल को ऊंचा करने के इनिशिएटिव को मजबूत बनाया जा सकेगा.

Advertisement

लिटिल जायंट्स प्रोग्राम का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. पहले सीजन में अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट के 224 से अधिक स्कूलों के 3,000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. आने वाले सीजन में इस संख्या के बढ़ने की उम्मीद है. यह पूछे जाने पर कि इस प्रोग्राम में शामिल बच्चे अच्छा प्रदर्शन करें, यह सुनिश्चित करने के लिए कौन से उपाय किए जाने चाहिए? इस पर राम मेहर सिंह ने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रोग्राम में कोचिंग का स्तर ऊंचा हो और इसके तहत चुने गए बच्चों की अच्छी देखभाल हो. बच्चों को अच्छा आहार मिले और उन्हें यह बताना होगा कि अभ्यास तथा पढ़ाई के बीच के संतुलन को कैसे बनाए रखा जा सकता है उन्हें किट और अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं दी जानी चाहिए.”

Advertisement

राम मेहर सिंह आगे कहते हैं, “कोच को भी प्रत्येक बच्चे के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है ताकि उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल सके. अदाणी स्पोर्ट्सलाइन टीम ने इन बच्चों के लिए विश्व स्तरीय सेटअप लाने के लिए शानदार काम किया है. इस प्रोग्राम के माध्यम से बच्चों का नर्चर करने से हमें राष्ट्रीय स्तर पर आने में मदद मिल सकती है, जिससे हम हमारे देश को गौरवान्वित कर सकते हैं.”
 

Advertisement

>ये भी पढें:

मैदान में लेटकर 'दाल मखनी-दाल मखनी' चिल्लाने लगे निकोलस पूरन, फैंस को पसंद आ रही लखनऊ के बैटर की हिंदी, देखें Video

Advertisement

'मिस्ट्री बॉलर' ने लाइव मैच में जला दी दिमाग की बत्ती, बैटर को ऐसे दिया गच्चा, देख धोनी को भी नहीं हुआ यकीन

IPL 2023:"धोनी रिव्यू सिस्टम फेल", चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाया DRS तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका
Topics mentioned in this article