विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए  25 जनवरी तक करें आवेदन

साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और रिसर्च एसोसिएट पदों पर भर्ती के लिए  25 जनवरी तक करें आवेदन
वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी (WIHG) ने निकाली वैकेंसी (फोटो साभार:wihg.res.in)
वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी (Wadia Institute of Himalayan Geology - WIHG) ने साइंटिस्ट, प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और रिसर्च एसोसिएट के 12 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 12
क्र.सं.पदरिक्तियां
1साइंटिस्ट B8 पद
2प्रोजेक्ट साइंटिस्ट2 पद
3रिसर्च एसोसिएट2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से M.Sc./ M.Tech./ Ph.D. होनी चाहिए.

एयरलाइन एलाइड सर्विसेज लिमिटेड (AASL) में टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1साइंटिस्ट Bरुपये 15600- 39100/- (ग्रेड पे-5400/-)
2प्रोजेक्ट साइंटिस्टरुपये 60000/-
3रिसर्च एसोसिएटरुपये 36000/-
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1साइंटिस्ट B35 वर्ष
2प्रोजेक्ट साइंटिस्ट40 वर्ष
3रिसर्च एसोसिएट35 वर्ष
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

पूर्वोतर रेलवे (NER) में टिकट कलेक्टर और कमर्शियल क्लर्क पदों पर भर्ती, 10 फरवरी तक करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन:
वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी (Wadia Institute of Himalayan Geology - WIHG) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 25 जनवरी, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

जॉब्स सेक्शन से जुड़े अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वाडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ हिमालयन जियोलॉजी, Wadia Institute Of Himalayan Geology, Vacancies In WIHG
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com