UPPSC PCS Main Exam के दौरान उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन, 28 जनवरी को है एग्जाम

UPPSC PCS Main Exam 2021-22: आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों को परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक का होगा
नई दिल्ली:

UPPSC PCS Main Exam 2021-22: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission)  पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 (UPPSC PCS Main Exam) जल्द ही होने वाली है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2021 का आयोजन 28 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 तक होगा. परीक्षा तीन जिलों- प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद में आयोजित की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने आयोग संयुक्त राज्य / उच्च अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है, वो मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड को यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एक नया नोटिस जारी किया है और परीक्षा के दिन कोरोना के नियमों का पालन करने की बात कही है. उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस यूपीपीएससी की आधिकारिक साइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं.

UPPSC PCS 2021 की पंजीकरण प्रक्रिया 13 अगस्त, 2021 को शुरू हुई थी, जो कि 10 सितंबर, 2021 तक चली थी. इस भर्ती परीक्षा से 281 पदों पर नियुक्ति की जानी है. 

आपको बता दें कि पहले ये परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित होने वाली थी. लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया है और अब यह 28 जनवरी से 31 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली है. पीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे, जिनपर रोल नंबर, परीक्षा की तिथि, समय और स्थान आदि जैसे जानकारी मौजूद होगी.

Advertisement

कोरोना नियमों का करना होगा पालन

आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार छात्रों को परीक्षा के दौरान कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. अगर किसी उम्मीदवार को खांसी, जुकाम या बुखार की समस्या है तो उसे परीक्षा के लिए एक अलग से कमरा दिया जाएगा.

Advertisement

इस लिंक पर जाकर देखें परीक्षा से जुड़ा नोटिफिकेशन- UPPSC PCS Main Exam 2021

Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं