UPSSSC सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पद, आवेदन करने की जरूरी शर्त देखें

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने हाल ही में सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSSSC सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के लिए जरूरी शर्त
नई दिल्ली:

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के 1828 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू की दी गई है. इस भर्ती के लिए आयोग ने एक जरूरी शर्त रखी है, वह यह कि इस भर्ती के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2023 यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनके पास आयोग द्वारा जारी किया गया स्कोरकार्ड हो. यूपीएसएसएससी सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है.

MPESB Group 3, Group 4 Result: एमपीईएसबी ग्रुप 3, ग्रुप 4 रिजल्ट घोषित, 3047 पद पर होनी हैं भर्तियां 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि के बीत जाने के बाद आयोग उम्मीदवारों को आवेदन में सुधार का मौका भी देगा. आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन फॉर्म में हुई गलती को सुधारने के लिए उम्मीदवारों को 18 मार्च 2024 तक मौका मिलेगा. 

UPSSSC Recruitment 2024: पदों की संख्या

यूपीएसएसएससी सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक के कुल 1828 पदों को भरेगा. इसमें सहायक लेखाकार (सामान्य) के 668 पद, ऑडिटर के 209 पद, असिस्टेंट अकाउंटेंट का एक पद और सहायक लेखाकार (स्पेशल) के 950 पद शामिल हैं.

Advertisement

UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये 

UPSSSC Recruitment 2024: कैसे होगा चयन

सहायक लेखाकार और लेखा परीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. 

Advertisement

UPSSSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

यूपीएसएसएससी भर्ती 2024 के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. 

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 490 पदों पर निकाली भर्ती, गेट 2024 परीक्षा जरूरी

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: 7 अक्टूबर हमले के मास्टरमांइड Yahya Sinwar की मौत की इस तरह हुई पुष्टि