UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती, 16 मार्च तक भरे जाएंगे फॉर्म

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनिरल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ऑफिसर के कई पदों पर भर्तियां निकाली है. आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनिरल ऑफिसर सहित अन्य पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. आवेदन ऑनलाइन मोड में करना होगा. यूपीएससी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो 16 मार्च 2023 तक करना होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए 43 रिक्त पदों को भरा जाएगा. UPSC Recruitment 2023: नोटिफिकेशन

JEE Mains Result 2023: जेईई मेन 2023 पेपर 2 के नतीजे घोषित, 28 जनवरी को हुआ था पेपर 

रिक्तियों का विवरण

असिस्टेंट डायरेक्टरः 1 पद

असिस्टेंट लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन ऑफिसर(कन्नड़): 1 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (रेडियो-निदान) : 14 पद

स्पेशलिस्ट ग्रेड III (प्रसूति और स्त्री रोग): 12 पद

स्पेशलिस्ट III (क्षय रोग): 3 पद

डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइन्स सेफ्टी: 3 पद

डिप्टी ओर ड्रेसिंग ऑफिसर: 5 पद

मिनिरल ऑफिसर: 4 पद

JEE Main 2023: जेईई मेन पेपर 2 का फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट की घोषणा बहुत जल्द 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता

अलग-अलग पदों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं. कुछ पदों के लिए बैचलर डिग्री तो कुछ के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट, तो कुछ के लिए एमबीबीएस, बीई व बीटेक डिग्री, मास्टर डिग्री होना चाहिए. सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ तीन साल से सात साल का अनुभव होना जरूरी है. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए होगा. शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन अपने सभी प्रमाणपत्रों के साथ ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट लेकर जाना होगा. 

Advertisement

UPSC IAS 2023: आज है यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, Apply Now!

Advertisement

इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथिः  25 फरवरी 2023 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 मार्च 2023 (रात 11.59 बजे तक)

ऑनलाइन जमा फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तिथिः  17 मार्च 2023 (रात 23:59 बजे तक)

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई नेट बैंकिंग द्वारा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results: रुझानों में झारखंड में बनी NDA की सरकार, मिला बहुमत
Topics mentioned in this article