UPSC: यहां निकली CBI समेत अन्य पदों पर भर्ती, 1,77,500 से ज्यादा होगी सैलरी

यदि आप एक केंद्रीय सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जो अच्छी तरह से भुगतान करती है, तो यह खबर आपके लिए है. केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने CBI के पदों पर भर्ती निकाली है. जानें - कैसे करना है आवेदन.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

UPSC Govt jobs: यदि आप एक केंद्रीय सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं जो अच्छी तरह से भुगतान करती है, तो यह खबर आपके लिए है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI), दिल्ली गवर्नमेंट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री समेत अन्य मिनिस्ट्री में 43 पदों पर आवेदन मांगे हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

बता दें,अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए कुल 26 सीटें निर्धारित की गई हैं, OBC के लिए 8, SC के लिए 4 सीटें, ST के लिए 1 और EWS के लिए 4 सीटें हैं. 43 पदों में से एक पद  PwBD, डिसएबिलिटी ऑफ ब्लाइंड (B) या लो विज़न (LV) के उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है.

7वें वेतन आयोग के जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप A, राजपत्रित, गैर-मंत्रालयिक के अनुसार पे मैट्रिक्स में लेवल -10 वेतनमान की नौकरी होने के नाते, चयनित उम्मीदवारों को दी जाने वाली मासिक वेतन 56,100 से 1,77,500 रुपये है. इसके साथ, चयनित उम्मीदवारों को अन्य भत्ते जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता और अन्य भी दिया जाएगा. (भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

योग्यता

उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून में एक डिग्री और 7 साल तक क्रिमिनल केस के साथ प्रैक्टिस की हो. बता दें, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. (डायरेक्ट अप्लाई करने के लिए यहां करें क्लिक)

Featured Video Of The Day
Specially Capable Persons को बराबरी देने वाले Accessible India Campaign के 9 साल पूरे | Disability
Topics mentioned in this article