UPSC IES, ISS Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा-2023 (ISS) और इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) के लिए रिकमंडेड उम्मीदवारों के नंबर जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार यूपीएसससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से अपने नंबर देख सकते हैं. आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस में पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 18 और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के लिए 33 उम्मीदवारों को रिकमंडेड किया है. बता दें कि यूपीएससी आईएसएस और आईईएस 2023 के फाइनल नतीजे 25 जनवरी को घोषित किए गए थे. आईएसएस 2023 परीक्षा में निखिल सिंह ने टॉप किया था, वहीं दूसरे स्थान पर जान्हवी पटेल और तीसरे स्थान पर विजय लाधा रहें. यूपीएससी आईईएस 2023 परीक्षा में निश्चल मित्तल ने पहला स्थान हासिल किया, अदिति झा दूसरे और पूर्णिमा सेन तीसरे स्थान पर रहीं.
यूपीएससी आईईएस और आईएसएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 23 से 25 जून तक आयोजित मुख्य लिखित परीक्षा और 18 से 21 दिसंबर तक आयोजित इंटरव्यू में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर घोषित किए गए थे. यूपीएससी ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के लिए 18 वैकेंसी जबकि इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा-2023 के लिए 35 वैकेंसी निकाली थीं.
UPSC एग्जाम कैंलेंडर 2024 जारी, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 26 मई से
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस रिकमंडेड उम्मीदवारों के नंबर ऐसे चेक करें | How to check UPSC IES, ISS 2023 Mark?सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर अधिसूचना लिंक पर 'यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 मार्कशीट' लिंक पर क्लिक करें.
यहां से आपको एक पीडीएफ पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.
पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों के नाम-वार और रोल नंबर-वार अंक होंगे.
यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2024 नंबर देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.