UPSC: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 के इंटरव्यू स्थगित, जानिए डिटेल

कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के चलते 20 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होने वाले इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2020 के इंटरव्यू  को स्थगित कर गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPSC: इंडियन इकोनॉमिक सर्विस और इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस परीक्षा 2020 के इंटरव्यू स्थगित.
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के चलते 20 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होने वाले इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES), इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) परीक्षा 2020 के इंटरव्यू  को स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अधिसूचित किया है.  यह भी कहा गया है कि 20 अप्रैल और उसके बाद होने वाली सभी भर्ती के पर्सनालिटी टेस्ट भी स्थगित कर दिए गए हैं.

UPSC  ने कहा, "IES-ISS परीक्षा 2020 के पर्सनालिटी टेस्ट-इंटरव्यू (20 से 23 अप्रैल, 2021 तक निर्धारित) को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है. नई तारीखों की घोषणा सही समय पर की जाएगी."

बता दें कि इंडियन इकोनॉमिक सर्विस के लिए कुल 31 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए उपस्थित होंगे और कुल 131 उम्मीदवारों को इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस के इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

IES, ISS 2021 आवेदन  प्रक्रिया शुरू

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंडियन इकोनॉमिक सर्विस (IES) / इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विस (ISS) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी आईईएस, आईएसएस 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 अप्रैल 2021 को शाम 6 बजे तक कर सकते हैं. UPSC IES परीक्षा 16 जुलाई 2021 (शुक्रवार) को आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा तीन दिनों तक जारी रहेगी. 

Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur