UPSC ESE Final Result 2022: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, 213 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट, नियुक्तियां 246 होंगी

UPSC ESE Final Result 2022: उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना यूपीएससी ईएसई फाइनल रिजल्ट 2022 चेक कर सकते हैं. आयोग ने इस भर्ती परीक्षा के लिए 213 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है जबकि 246 भर्तियां होनी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
UPSC ESE Final Result 2022: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, 213 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट
नई दिल्ली:

UPSC ESE Final Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ESE-2022) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना UPSC ESE फाइनल रिजल्ट 2022 देख और डाउनलोड कर सकते हैं. यह रिजल्ट यूपीएससी ईएसई की पर्सनैलिटी टेस्ट (personality test) और लिखित परीक्षा (written examination) पर आधारित है. आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा की लिखित परीक्षा का आयोजन 26 जून, 2022 को किया था, वहीं पर्सनैलिटी टेस्ट अक्टूबर से दिसंबर 2022 तक हुआ था.

NEET SS 2022 Counselling: नीट एसएस 2022 काउंसलिंग राउंड 1 के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी

यूपीएससी ईएसई 2022 के माध्यम से कुल 246 पदों को भरा जाना है. आयोग इस भर्ती परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग के विभिन्न स्ट्रीम पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. सिविल इंजीनियरिंग के लिए 110, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 34, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 21 और इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए 48 पदों को भरा जाएगा. UPSC ESE 2022 के तहत कुल 213 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आज, Age Limit और आवेदन का तरीका देखें 

मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम शामिल हैं. रिजल्ट नोटिस में सूचीबद्ध 14 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है. इसके अलावा, आयोग कुल 66 उम्मीदवारों की एक समेकित रिजर्व लिस्ट बना रहा है. यूपीएससी ने रिजल्कट जारी करते हुए कहा कि उम्मीदवारों को नियुक्ति की पेशकश, जिनके रिजल्ट अनंतिम रखे गए हैं, तब तक जारी नहीं किए जाएंगे जब तक कि आयोग मूल दस्तावेजों (ऐसे उम्मीदवारों से प्रतीक्षित) की पुष्टि नहीं करता है. आयोग ने कहा कि फाइनल रिजल्ट की घोषणा के तीन महीने की अवधि के लिए उम्मीदवारों की अनंतिमता वैध रहेगी.

RRB Group D Result 2022: रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रीजन वाइज रिजल्ट का Direct Link

Advertisement

UPSC ESE Final Result 2022: ऐसे चेक करें

1.संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, ''फाइनल रिजल्ट- इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन, 2022 रिजल्ट'' लिंक पर क्लिक करें.

3.यूपीएससी ईएसई रिजल्ट 2022 स्क्रीन पर पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगा.

4.अपना रोल नंबर और नाम जांचें.

5.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका का एक प्रिंटआउट लें.


 

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News
Topics mentioned in this article