UPSC CSE Result 2024 Three Women In Top 5: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 (UPSC Civil Services 2024 Result) घोषित कर दिया गया है. इस साल 1009 उम्मीदवार सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए हैं. यूपीएससी की परीक्षा में प्रयागराज की शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं इस साल टॉप 5 उम्मीदवारों में तीन महिलाओं ने अपनी जगह बनाई, जिसमें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की शक्ति दुबे हैं, जिन्होंने सीएसई 2024 में पहला स्थान हासिल किया. हरियाणा की हर्षिता गोयल और गुजरात की शाह मार्गी चिराग ने क्रमशः दूसरा और चौथा स्थान पर हैं.
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे
28 वर्षीय शक्ति दुबे ने अपनी पांचवीं कोशिश में यूपीएससी 2024 में पहला स्थान हासिल किया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक और बीएचयू से मास्टर डिग्री प्राप्त शक्ति ने राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में चुना. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि असफलता के पलों में उनके माता-पिता ने उन्हें हिम्मत दी. लेखन का शौक और परिवार से बातचीत से उन्हें प्रेरणा मिली है. शक्ति ने कहा कि सफलता के लिए रोजाना पढ़ाई जरूरी है, इसलिए कोई भी दिन ऐसा नहीं था जब मैंने पढ़ाई न की हो, भले ही वह 4-5 घंटे ही क्यों न हो.
चार्टर्ड अकाउंटेंट से IAS
24 वर्षीय हर्षिता गोयल ने तीसरे प्रयास में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वडोदरा की रहने वाली हर्षिता ने महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से बी.कॉम और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में स्नातकोत्तर किया है. हरियाणा की इस बेटी ने अपनी मेहनत और अनुशासन से कम उम्र में ही बड़ी उपलब्धि हासिल की.
इंजीनियरिंग से यूपीएससी की राह
26 वर्षीय शाह मार्गी चिराग ने पांचवें प्रयास में चौथा स्थान हासिल किया. गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक मार्गी ने अपनी तकनीकी पृष्ठभूमि को प्रशासनिक सेवाओं की ओर मोड़ा. मार्गी ने कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और लगातार मेहनत की और यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया.
यूपीएससी में महिलाएं टॉप पे
इस साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप 25 में 11 महिलाएं और 45 दिव्यांग उम्मीदवार भी हैं. बता दें कि साल 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में टॉप चार स्थान महिलाओं ने हासिल किए थे, जबकि 2023 में आदित्य श्रीवास्तव ने पहला स्थान प्राप्त किया था.