UPSC CSE Result 2024: IAS के लिए 180, IPS के लिए 147 और  IFS के लिए 55 उम्मीदवार सिलेक्ट

UPSC CSE Result 2024: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है. इस साल 180 भाग्यशाली उम्मीदवारों का चयन IAS ऑफिसर और 147 उम्मीदवारों का चयन IPS ऑफिसर के तौर पर किया गया है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CSE Result 2024: IAS के लिए 180, IPS के लिए 147 और  IFS के लिए 55 उम्मीदवार सिलेक्ट
नई दिल्ली:

UPSC CSE Result 2024 IAS, IPS, IFS Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज, 22 अप्रैल जारी कर दिया है. इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इस साल 180 उम्मीदवारों का चयन आईएएस (IAS) पद, 55 उम्मीदवारों का चयन आईएफएस (IFS) पद और 147 उम्मीदवारों का चयन आईपीएस (IPS) पद के लिए हुआ है. वहीं आयोग ने सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 60 और ग्रुप बी सर्विस के लिए 142 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. UPSC CSE Final Result 2024 : डायरेक्ट लिंक

UPSC Civil Services Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक 1, डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

IAS ऑफिसर पद के लिए

इस साल 180 भाग्यशाली उम्मीदवारों का चयन आईएएस (IAS) ऑफिसर के पद पर हुआ है. इसमें जनरल कैटेगरी के 73, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 18, ओबीसी कैटेगरी के 52, एससी कैटेगरी के 24 और एसटी कैटेगरी के 13 उम्मीदवार शामिल हैं. 

Advertisement

IFS ऑफिसर पद के लिए

आयोग ने आईएफएस ऑफिसर के लिए 55 उम्मीदवारों की सिफारिश की है. इसमें जनरल कैटेगरी के 23, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 5, ओबीसी कैटेगरी के 13, एसटी कैटेगरी के 9 और एसटी कैटेगरी के कुल 5 उम्मीदवार शामिल हैं. 

Advertisement

IPS ऑफिसर पद के लिए

आईपीएस ऑफिसर पद के लिए 147 उम्मीदवारों को चुना गया है, जिसमें जनरल कैटेगरी के 60, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 14, ओबीसी कैटेगरी के 41, एससी कैटेगरी के 22 और एसटी कैटेगरी के 10 उम्मीदवार शामिल हैं. 

Advertisement

UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें

ग्रुप ए और बी पद के लिए 

सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए पद के लिए आयोग ने 605 उम्मीदवार की सिफारिश की है. इसमें जनरल कैटेगरी के 244, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 57, ओबीसी कैटेगरी के 168, एससी कैटेगरी के 90 और एसटी कैटेगरी के 46 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं ग्रुप बी सर्विस के लिए 142 उम्मीदवारों को चुना गया है, जिसमें जनरल कैटेगरी के 55, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 15, ओबीसी कैटेगरी के लिए 44, एससी कैटेगरी के लिए 15 उम्मीदवार और एसटी कैटेगरी के लिए 13 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. 

Advertisement

UPSC सिविल सर्विस रिजल्ट 2024 घोषित होने पर कहां और कैसे करें चेक, इसी सप्ताह आने की उम्मीद

जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार

यूपीएससी ने मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर 1,009 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की है. इसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों की संख्या 335, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 109, एससी कैटेगरी के 160 और एसटी कैटगेरी के 87 उम्मीदवार शामिल हैं. वहीं शक्ति दुबे ने यूपीएससी में टॉप किया है. दूसरे नंबर पर हर्षित गोयल और तीसरे नंबर पर डोंगरे अर्चित पराग हैं. 

Featured Video Of The Day
Usha Vance NDTV EXCLUSIVE: Amber Fort से Agra के Taj Mahal, India Visit पर क्या बोलीं US Second Lady