UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित, 2,845 उम्मीदवार पास, जनवरी में होगा इंटरव्यू

UPSC CSE Mains 2024 Result: यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू को हल्के में लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कई बार उम्मीदवार इस राउंड से भी छट जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
UPSC Mains Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स का रिजल्ट घोषित
नई दिल्ली:

UPSC Mains Result 2024 Updates: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल करीब 2,845 उम्मीदवारों ने सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा पास की. जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. यूपीएससी सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अगले चरण पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में भाग लेना होगा. इंटरव्यू का आयोजन जनवरी में हो सकता है. UPSC Result 2024: डायरेक्ट लिंक

यूपीएसई सिविल सर्विस परीक्षा में इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट का सबसे ज्यादा महत्व होता है. यह इंटरव्यू किसी आम नौकरी की तरह नहीं होता है, बल्कि इसमें इसमें इंटरव्यूवर के पैनल बैठते हैं, जो देश-विदेश, व्यक्तिगत सवालों को पूछने के साथ-साथ आपकी पर्सनैलिटी को भी वॉच करते हैं. इसलिए कई बार उम्मीदवार दोनों चरण की परीक्षा में पास होने के बाद इसमें असफल हो जाते हैं. 

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

Advertisement

चयन प्रक्रिया के तीन चरण

यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनैलिटी टेस्ट या इंटरव्यू. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स का आयोजन 16 जून को किया गया था. इसके बाद यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित किया गया था, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवारों ने भाग लिया था. 

Advertisement

SSC CGL Result 2024: सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम घोषित, 17727 पदों के लिए 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

Advertisement

जनवरी में होगी इंटरव्यू

अब मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. आयोग इंटरव्यू या पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन अगले महीने यानी जनवरी में कर सकता है. हालांकि आयोग ने अब तक यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू की तारीखें घोषित नहीं की हैं. उम्मीद है कि यूपीएससी जल्द ही इसकी सूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. यूपीएससी ने कहा कि इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है, बशर्ते कि वे सभी मामलों में योग्य पाए जाएं. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपनी पात्रता/आरक्षण के दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र जैसे आयु, शैक्षणिक योग्यता, समुदाय, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (PwBD) और टीए फॉर्म जैसे अन्य दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.

Advertisement

आईएएस और आईपीएस के पद

यूपीएससी सीएसई भर्ती 2024 अबियान के जरिए कुल 1000 रिक्तियों को भरा जाएगा. जो उम्मीदवार कट-ऑफ अंक से अधिक अंक प्राप्त करेंगे, वे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) तथा अन्य केन्द्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे.

UPSSSC Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में निकली बंपर भर्ती, जूनियर असिस्टेंट के 2702 पद, 18 से 40 साल वाले योग्य

लाखों उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

यूपीएससी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा में 13.4 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था, जिसमें से 14,625 उत्तीर्ण हुए थे. यूपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 16 जून 2024 को किया गया था.

यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check UPSC CSE Mains Result 2024

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर ‘What's News' में जाकर  Written Result: Civil Services (Main) Examination 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अगले पेज पर सिविल सर्विस मेन्स एग्जामिनेशन 2024 रिटन रिजल्ट के पीडीएफ पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने के साथ ही यूपीएससी सीएसई मेन्स रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब यहां से यूपीएससी मेन्स रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: 3 गुना बढ़ जाएगी आपकी Salary! सरकारी कर्मचारियों के मन में फूट रहे लड्डू!