SSC CGL Tier 1 Result 2024 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार, देर रात एसएससी सीजीएओल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 1.8 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. ये उम्मीदवार सीजीएल टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाली पीडीएफ एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बता दें कि एसएससी सीजीएट टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 17 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है.
SSC CGL Tier 1 Result : डायरेक्ट लिंक
SSC CGL Tier I result 2024 (List 1): डायरेक्ट लिंक
SSC CGL Tier I result 2024 (List 2): डायरेक्ट लिंक
SSC CGL Tier I result 2024 (List 3): डायरेक्ट लिंक
एसएससी सीजीएल टियर-II परीक्षा डेट
आंकड़ों की बात करें तो एसएससी सीजीएट टियर-II परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 86 हजार 509 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सीजीएट टियर-II की परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जल्द ही टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस चरण के परिणाम परीक्षा पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.
UPSSSC मुख्य सेविका पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, साक्षात्कार 17 दिसंबर से 13 फरवरी तक चलेगा
आयोग ने तीन लिस्ट की जारी
आयोग ने सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ की तान फाइल अपलोड की है. एक लिस्ट जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ( लिस्ट 1) के पद के लिए टियर-II परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की है, वहीं दूसरी लिस्ट स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद और तीसरी लिस्ट अन्य सभी पदों के लिए है. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ फाइल में सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर के साथ-साथ माता-पिता के नाम भी दिए गए हैं.
जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ अंक
एससी: 143.53855
एसटी 135.23007
ओबीसी 160.65216
ईडब्ल्यूएस 161.73406
यूआर 167.02061
ओएच 133.35717
एचएच 95.45162
वीएच 122.51903
स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद के लिए कट-ऑफ अंक
एसटी: 134.49545
ओबीसी 161.13462
ईडब्ल्यूएस 163.50858
यूआर 170.65672
एचएच 60.66162
वीएच 92.05218
अन्य सभी पदों के लिए कट-ऑफ अंक
एससी: 126.45554
एसटी: 111.88930
ओबीसी: 146.26291
ईडब्ल्यूएस: 142.01963
यूआर: 153.18981
ईएसएम: 69.92674
ओएच: 113.10008
एचएच: 64.79156
डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन कब होगा
एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद उपयोगकर्ता विभागों/संगठनों द्वारा फाइनल राउंड में पहुंचे उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. आयोग द्वारा जल्द ही इसकी तारीख जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को मांगे गए सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और मूल दस्तावेजों के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उपस्थित होना होगा.
17 हजार से अधिक पद
इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘बी' और ग्रुप ‘सी' के कुल 17,727 पदों को भरना है.
एसएससी सीजीएल परीक्षा क्या है?
सीजीएल एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जिसका फुल फॉर्म संयुक्त स्नातक स्तरीय होता है. यह परीक्षा सरकारी मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए की जाती है.
एसएससी सीजीएल के चार चरण
आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया के चार चरण होते हैं. प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान, तर्क, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और डेटा व्याख्या जैसे विभिन्न कौशल का परीक्षण किया जाता है. उम्मीदवारों का प्रत्येक चरण में पास होना जरूरी है.
पास होने के लिए इतने अंक जरूरी
एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत की जरूरत थी.
एसएससी सीजीएट टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check the SSC CGL Tier 1 Result 2024?
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन के तहत टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब यहां से उम्मीदवार अपने नाम या रोल नंबर से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
रिजल्ट की जांच करने के बाद पीडीएफ को डाउनलोड करें भविष्य के लिए सहेजें.