SSC CGL Result 2024: सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम घोषित, 17727 पदों के लिए 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

SSC CGL Tier 1 Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस साल एसएससी टियर 2 परीक्षा के लिए 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 17 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
SSC CGL Result 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट घोषित, 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार सफल
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 1 Result 2024 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने गुरुवार, देर रात एसएससी सीजीएओल टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में 1.8 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. ये उम्मीदवार सीजीएल टियर 2 परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर वाली पीडीएफ एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बता दें कि एसएससी सीजीएट टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 17 हजार से अधिक पदों को भरा जाना है.

SSC CGL Tier 1 Result : डायरेक्ट लिंक

SSC CGL Tier I result 2024 (List 1): डायरेक्ट लिंक

SSC CGL Tier I result 2024 (List 2): डायरेक्ट लिंक

SSC CGL Tier I result 2024 (List 3): डायरेक्ट लिंक

एसएससी सीजीएल टियर-II परीक्षा डेट

आंकड़ों की बात करें तो एसएससी सीजीएट टियर-II परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 86 हजार 509 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. सीजीएट टियर-II की परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयोग शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को जल्द ही टियर-II परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. इस चरण के परिणाम परीक्षा पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.

UPSSSC मुख्य सेविका पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, साक्षात्कार 17 दिसंबर से 13 फरवरी तक चलेगा

आयोग ने तीन लिस्ट की जारी

आयोग ने सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ की तान फाइल अपलोड की है. एक लिस्ट जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर ( लिस्ट 1) के पद के लिए टियर-II परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की है, वहीं दूसरी लिस्ट स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद और तीसरी लिस्ट अन्य सभी पदों के लिए है. एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ फाइल में सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर के साथ-साथ माता-पिता के नाम भी दिए गए हैं. 

Advertisement

जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ अंक

  • एससी: 143.53855

  • एसटी 135.23007

  • ओबीसी 160.65216

  • ईडब्ल्यूएस 161.73406

  • यूआर 167.02061

  • ओएच 133.35717

  • एचएच 95.45162

  • वीएच 122.51903

स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II पद के लिए कट-ऑफ अंक

  • एसटी: 134.49545

  • ओबीसी 161.13462

  • ईडब्ल्यूएस 163.50858

  • यूआर 170.65672

  • एचएच 60.66162

  • वीएच 92.05218

अन्य सभी पदों के लिए कट-ऑफ अंक

  • एससी: 126.45554

  • एसटी: 111.88930

  • ओबीसी: 146.26291

  • ईडब्ल्यूएस: 142.01963

  • यूआर: 153.18981

  • ईएसएम: 69.92674

  • ओएच: 113.10008

  • एचएच: 64.79156

डॉक्यूमेंटस वेरिफिकेशन कब होगा

एसएससी सीजीएल फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद उपयोगकर्ता विभागों/संगठनों द्वारा फाइनल राउंड में पहुंचे उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स की जांच की जाएगी. आयोग द्वारा जल्द ही इसकी तारीख जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को मांगे गए सभी प्रमाणपत्रों की फोटोकॉपी और मूल दस्तावेजों के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उपस्थित होना होगा. 

Advertisement

17 हजार से अधिक पद

इस भर्ती अभियान के माध्यम से आयोग का लक्ष्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप ‘बी' और ग्रुप ‘सी' के कुल 17,727 पदों को भरना है. 

Advertisement

एसएससी सीजीएल परीक्षा क्या है?

सीजीएल एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा है, जिसका फुल फॉर्म संयुक्त स्नातक स्तरीय होता है. यह परीक्षा सरकारी मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में विभिन्न ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए की जाती है. 

Advertisement

JSSC CGL 2023: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के नतीजे घोषित, 2231 उम्मीदवार सफल, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन इस दिन

एसएससी सीजीएल के चार चरण

आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल चयन प्रक्रिया के चार चरण होते हैं. प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों के सामान्य ज्ञान, तर्क, मात्रात्मक योग्यता, अंग्रेजी भाषा और डेटा व्याख्या जैसे विभिन्न कौशल का परीक्षण किया जाता है. उम्मीदवारों का प्रत्येक चरण में पास होना जरूरी है. 

पास होने के लिए इतने अंक जरूरी

एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 30 प्रतिशत, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 25 प्रतिशत और अन्य सभी श्रेणियों के लिए 20 प्रतिशत की जरूरत थी.

एसएससी सीजीएट टियर 1 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Check the SSC CGL Tier 1 Result 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट्स सेक्शन के तहत टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करते ही एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा. 

  • अब यहां से उम्मीदवार अपने नाम या रोल नंबर से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. 

  • रिजल्ट की जांच करने के बाद पीडीएफ को डाउनलोड करें भविष्य के लिए सहेजें.

Featured Video Of The Day
Nepal Earthquake: Bihar से लेकर Delhi तक महसूस हुए झटके, जानें क्यों बार-बार आ रहा भूकंप ?