UPSC CDS 2 Final Result 2023: बिना कोचिंग के हिमाचल के रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में किया टॉप, लक्ष्य साधने के लिए यहां से ली प्रेरणा

UPSC CDS 2 Topper: इस साल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रजत कुमार (Rajat Kumar) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS-II 2023) की परीक्षा में टॉप किया है. इस कामयाबी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और सेल्फ स्टडी रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UPSC CDS 2 Final Result 2023: बिना कोचिंग के हिमाचल के रजत कुमार ने सीडीएस परीक्षा में किया टॉप
नई दिल्ली:

UPSC CDS 2 Topper Rajat Kumar: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को यूपीएससी सीडीएस II 2023 फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित किया है. इस साल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के 22 वर्षीय रजत कुमार (Rajat Kumar) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस (CDS-II 2023) की परीक्षा में टॉप किया है. वहीं पवन तन्मय ने इंडियन नेवल एकेडमिक और मयंक सिंह ने एयर फोर्स एकेडमिक में टॉप किया है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार भारतीय सैन्य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायु सेना अकादमी में दाखिले के लिए पात्र होंगे.

UPSC CDS II Final Result 2023: यूपीएससी सीडीएस 2 फाइनल रिजल्ट 2023 घोषित, सीडीएस आईएमए में रजत कुमार ने किया टॉप

एक यात्रा से मिली प्ररेणा

कुमार का चयन भारतीय सैन्य अकादमी (IMA Dehradun) देहरादून के लिए किया गया है. उन्होंने सीडीएस परीक्षा के लिए कोई औपचारिक कोचिंग नहीं ली है. रजत शुरू से मेधावी छात्र रहे हैं. उन्होंने पिछले साल बीए की परीक्षा में 82% अंक प्राप्त करके अपने कॉलेज, गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर में टॉप किया था. उनकी स्कूली शिक्षा शाहपुर के केवी भनाला से हुई है. उन्होंने बताया कि साल 2019 में केवी पालमपुर की उनकी यात्रा ने उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए और प्रेरणा दी, जहां से कैप्टन विक्रम बत्रा (पीवीसी) ने अपनी वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षा पूरी की. उन्होंने कहा, ''मैंने पिछले साल सीडीएस की तैयारी शुरू की थी.''

Advertisement

DSSSB Teacher Recruitment 2024: दिल्ली के सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सुनहरा मौका, सीटीईटी की नहीं होगी जरूरत, 1.51 रुपये सैलरी

Advertisement

सपना था देश सेवा का

सीडीएस II-2023 की परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल करने पर रजत ने कहा कि उन्होंने छोटी उम्र से ही सेना में जाने का सपना देखा था. उन्होंने कहा कि मेरे दादाजी भी सेना में थे और पंजाब रेजिमेंट में कार्यरत थे। मेरे एक चाचा हैं जो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल हैं जो मुझे मेरे लक्ष्य की ओर मार्गदर्शन करते थे.

रजत कुमार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. उनके पिता प्रदीप कुमार डाकिया हैं जबकि उनकी मां बेबी देवी गृहिणी हैं. रजत के परिजन उनकी सफलता से बेहद खुश हैं.

Govt job: इस राज्य में निकली सरकारी नौकरी, कई तरह के पदों पर बंपर भर्ती, पूरी जानकारी यहां

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025: Jasprit Bumrah के बिना कैसे होगा बेड़ा पार ? Team India के सामने ये चुनौतियां
Topics mentioned in this article