UPSC CAPF 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2020 के लिखित भाग का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित की गई थी. परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार अब फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिज़िकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में उपस्थित होंगे.
उम्मीदवारों को पर्सनालिटी टेस्ट के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय आदि से संबंधित मूल प्रमाण पत्र का जमा करने होंगे. इसलिए, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित प्रमाणपत्रों को तैयार रखें.
UPSC ने कहा, "भारत तिब्बत सीमा पुलिस (गृह मंत्रालय द्वारा नामित नोडल प्राधिकारी) उम्मीदवारों को फिज़िकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिज़िकल एफिशिएंसी टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट की तारीख, समय और स्थान के बारे में बताएगी, जो उनके द्वारा संचालित किया जाएगा."
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें विस्तृत आवेदन पत्र भरना होगा, जो 12 फरवरी से 25 फरवरी तक उपलब्ध होगा. UPSC ने CAPF 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम 5 फरवरी को घोषित किया था. सचिन कुमार ने इस परीक्षा में टॉप किया है.