UPPSC: उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अगस्त में होगी प्रारंभिक परीक्षा

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा की डिटेल जारी कर दी हैं. प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UPPSC: उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी चयन परीक्षा की डिटेल जारी कर दी हैं. यूपी सचिवालय में, मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालय, राजस्व बोर्ड और यूपीपीएससी में 228 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी, प्रारंभिक और मुख्य. प्रारंभिक परीक्षा 1 अगस्त को आयोजित की जाएगी.

आवेदन पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार फॉर्म को 5 अप्रैल या उससे पहले भरकर जमा कर सकते हैं. हालांकि, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 1 अप्रैल है. पदों का वेतनमान ₹ 44900-142400 स्तर 7 से 47600-151100 स्तर 8 है.

कॉमर्स ग्रेजुएट्स, हिंदी साहित्य या संस्कृत या अरबी साहित्य या फारसी साहित्य या उर्दू साहित्य में ग्रेजुएट्स उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. अन्य विषयों के ग्रेजुएट्स भी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कंप्यूटर एप्लीकेशन में उम्मीदवारों के पास 'ओ' लेवल सर्टिफिकेट होना चाहिए और देवनागरी लिपि में हिंदी राइटिंग का ज्ञान होना चाहिए. UPPSC प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

Featured Video Of The Day
Sopore Encounter: J&K के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक जवान घायल
Topics mentioned in this article