UPPSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कंबाइंड स्टेट/उपर सबऑर्डिनेट सर्विस एग्जामिनेशन 2022 के जरिए पीसीएस के कुल 383 पदों पर भर्तियां करेगा. इसके लिए इंटरव्यू का आयोजन इसी महीने की 20 तारीख से किया जाएगा. इस भर्ती अभियना के माध्यम से पीसीएस के 30 प्रकार के कुल 383 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से देख सकते हैं.
रिक्तियों का विवरण
इस भर्ती के तहत ग्रुप 1 एग्जिक्यूटिव कैटेगरी में डिप्टी कलेक्टर के 39 और डिप्टी एसपी के 93 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके अलावा ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर (BDO), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं अन्य समकक्ष प्रशासनिक पदों के 25 पद, नगर विकास खण्ड-4 भर्ती में कार्यपालक अधिकारी श्रेणी-1/सहायक नगर के लिए आयुक्त के दो पद भरे जाएंगे. इसके अलावा पीसीएस-2022 में अधीक्षक कारा के तीन पद, पंजीयन विभाग में उप पंजीयक के चार, उपभोक्ता संरक्षण एवं भार मापन अनुभाग-1 में सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान ग्रेड-2 के एक पद एवं वित्त सेवा अनुभाग में कोषाध्यक्ष/लेखा अधिकारी के 15 पद- 2 भी भरे जाएंगे.
जिला समाज कल्याण अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) के छह पद, जिला कमांडेंट होमगार्ड के चार, नगरीय विकास विभाग में लेखा अधिकारी के दो, उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में रसायनज्ञ के दो और एक पद विशेष कार्य अधिकारी शामिल हैं.
इनके साथ ही विकास खंड-4 में कर निर्धारण अधिकारी के छह पद और जिला युवा कल्याण एवं क्षेत्रीय विकास दल अधिकारी के चार पद भी भरे जाएंगे.
JEE Main 2023: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, सत्र 1 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी का एक पद, खाद्य एवं रसद विभाग में जिला खाद्य विपणन अधिकारी के दो, जिला पूर्ति अधिकारी श्रेणी-2 के सात, सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी के 15, आबकारी निरीक्षक के 10, खादी एवं ग्राम में प्रबंधक के 19 पद उद्योग मंडल, जिला विकलांग अधिकारिता अधिकारी के 12 और नायब तहसीलदार के 52 पदों पर भी भर्ती होनी है.
वहीं, विशाल शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता के 19 पद समूह-2 के तहत, राज्य संपत्ति विभाग में समूह-3 के प्रबंधन अधिकारियों के छह, रोजगार के 22 और श्रम प्रवर्तन के पांच पद हैं। समूह-4 के तहत श्रम विभाग में अधिकारी एवं भू-विज्ञान एवं खनिकर्म के तहत समूह-5 के तहत तकनीकी सहायक (भूभौतिकी) के दो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए होगा. इंटरव्यू का आयोजन 20 फरवरी से शुरू होने जा रहा है.