UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफसर के 2,382 पदों पर भर्तियां, आयोग ने मांगे आवेदन 

UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं  और निर्देशानुसार ऑनलाइन फॉर्म भरें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफसर के 2,382 पदों पर भर्तियां
नई दिल्ली:

UPPSC Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है. आयोग ने मेडिकल ऑफिसर के दो हजार से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. उत्तर प्रदेश की इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं  और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. लेकिन रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान 2 जनवरी 2023 तक ही करना होगा. 

UPPSC Recruitment 2022: नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

दो हजार से ज्यादा पद

आयोग ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में मेडिकल ऑफिसर के 2,382 पदों को भरने के लिए यह भर्ती निकाली है. ये भर्तियां गाइनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थेसिस्ट, पीडियाट्रिक्स, पैथोलॉजिस्ट, जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन, ऑप्थाल्मोलॉजिस्ट, ईएनटी स्पेशलिस्ट, ऑर्थोपेडिशियन, फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट विभाग में की जाएंगी. 

UPPSC माइंस इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in पर जारी, परीक्षा इसी महीने

कितना देना शुल्क

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 105 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 65 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 25 रुपये और एक्स सर्विसमैन वर्ग के उम्मीदवारों को 65 रुपये का शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

RRB Group D Result 2022: कब जारी होगा आरआरबी ग्रुप डी का रिजल्ट? रीजन वाइज कट ऑफ मार्क्स और लेटेस्ट अपडेट 

कौन कर सकता है अप्लाई

मेडिकल ऑफिसर की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री के साथ संबंधित मेडिकल विषय में एमएस डिग्री होनी चाहिए. 

Advertisement

AYUSH NEET Counselling 2022: आज जारी होंगे आयुष नीट काउंसलिंग के राउंड 2 के फाइनल रिजल्ट, यहां करें चेक 

आयु सीमा 

इस पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: UP के हाथरस में एक सत्‍संग के दौरान हुए हादसे पर पीएम मोदी ने संसद में दुख व्यक्त किया
Topics mentioned in this article