UPPSC PCS मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

UPPSC PCS Mains 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
UPPSC PCS मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
नई दिल्ली:

UPPSC PCS Mains 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेन्स परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा (UPPSC PCS preliminary exam) पास की है, वे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.gov.in से पब्लिक सर्विस कमीशन मेन्स परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. पीसीएस मुख्य परीक्षा (PCS mains exam) का शेड्यूल आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. यूपीपीएससी की पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को अब यूपीपीएससी की मेन्स परीक्षा देनी होगी और इसी परीक्षा (UPPSC PCS mains exam schedule 2022) का शेड्यूल यूपीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. 

TSPSC Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन की लास्ट डेट देखें

इस साल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में 5 हजार से ज्यादा उम्मीदवार सफल रहे हैं. अब ये 5922 योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे. यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपीपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट ( UPPSC Prelims result) 27 जुलाई को जारी किया था. 

Advertisement

UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती की लास्ट डेट आज, जल्दी भरें फॉर्म

Advertisement

आयोग पीसीएस मेन्य परीक्षा (UPPSC PCS Mains exam) का आयोजन 27 सितंबर और 11 अक्टूबर 2022 को करेगा. पीसीएस की मुख्य परीक्षा ( PCS mains exam 2022) दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

UPPSC Latest News: यूपी लोक सेवा आयोग ने निरस्त किया स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, 55 उम्मीदवार मेरिट लिस्ट से बाहर

Advertisement

बता दें कि यह भर्ती अभियान कंबाइंड स्टेट/ अपर सबऑर्डिनेट सर्विस के लिए 394 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. यूपीपीएससी की इस भर्ती परीक्षा के लिए 60, 2974 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन किया था. हालांकि प्री परीक्षा में 329310 उम्मीदवार ही उपस्थित रहें. 

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?

  

Featured Video Of The Day
Mahakumbh: तन पर भस्म, गले में माला और हाथ में त्रिशूल-भाला, अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैसा था नजारा
Topics mentioned in this article