UPTET Exam 2022 Result: यूपी टीईटी के रिजल्ट 25 फरवरी को होंगे जारी, updeled.gov.in पर जाकर कर सकेंगे चेक

UPTET Exam 2022 Result Date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के परिणाम कुछ ही दिनों में जारी किए जाने हैं. UPTET परीक्षा देने वाले उम्मीदवार  updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
UPTET Exam 2022 Result आधिकारिक वेबसाइट - updeled.gov.in पर जारी होंगे
नई दिल्ली:

UPTET Exam 2022 Result Date: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के परिणाम कुछ ही दिनों में जारी किए जाने हैं. UPTET परीक्षा देने वाले उम्मीदवार  updeled.gov.in पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं. UPTET परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. ये परीक्षा कुल 18 लाख के करीब उम्मीदवारों की ओर से दी गई थी. इस परीक्षा की फाइनल उत्तर कुंजी को 23 फरवरी 2022 को जारी किया जाना है. वहीं इसके बाद परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

UPTET परीक्षा 2021 के नतीजे कब आएंगे (UPTET Exam Result Kab Aayega)

UPTET परीक्षा 2021 के नतीजे कब आने वाले हैं? इसका इंतजार उम्मीदवार काफी समय से कर रहे हैं. UPBEB की ओर से 25 फरवरी 2022 को UPTET 2021 परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा. UPTET परीक्षा 2021 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट - updeled.gov.in पर जारी होंगे.

नतीजे जारी होने के बाद वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस लिंक को खोलकर आप पूछी गई जानकारी भरकर नतीजे देख सकेंगे.

बता दे कि UPTET 2021 परीक्षा 23 जनवरी 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 10:00 से और 12:30 तक की थी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक की थी. UPTET परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) कक्षाओं के लिए निकलने वाली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

लीक हुआ था पेपर

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) की ओर से उत्तर प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2021 का आयोजन पहले नवंबर 28 नवंबर 2021 को किया जाना था. लेकिन पेपर लीक होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. रद्द होने के बाद दूसरी बार परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था और ये परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Kiev में रूस का Drone Attack, 3 की मौत, 10-Storey Building तबाह | Warzone