UP Police Recruitment: 9,534 पदों पर होगी भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन करने का तरीका

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, PAC और फायर ऑफिसर के पदों पर कुल 9,534 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UP Police Recruitment: 9,534 पदों पर वैकेंसी है.
नई दिल्ली:

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर, PAC और फायर ऑफिसर के पदों पर कुल 9,534 रिक्त पदों को भरने की घोषणा की है. आवेदन फॉर्म 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरकर जमा करने होंगे, साथ ही 400 रुपये का आवेदन शुल्क भी भरना होगा.

भर्ती के लिए  योग्यता
इस पद के लिए आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है. फायर ऑफिसर पद के लिए केवल साइंस ग्रेजुएट्स ही आवेदन कर सकते हैं. 

Job Notification

आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जुलाई 2021 को 21-28 साल के बीच होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट विभिन्न आरक्षित वर्गों से संबंधित उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी.

कैसे होगा चयन?
UPPRPB एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

ऑनलाइन लिखित परीक्षा में जनरल हिंदी, जनरल नॉलेज, न्यूमेरिकल और अन्य संबंधित विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्नों को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे की अवधि दी जाएगी. परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी.

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP