UP Police Constable Re-exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फिर से होगी, पेपर लीक के चलते हुई थी रद्द, 60,244 पदों के लिए अगस्त में होगी परीक्षा

UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश में स्थगित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त में कराई जाएगी. पिछली बार यह परीक्षा फरवरी में हुई थी, लेकिन STF और लोकर खुफिया एजेंसी की निगरानी के बाद भी पेपर लीक हुआ था और परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Police Constable Re-exam: यूपी पुलिस भर्ती को लेकर बड़ी खबर
नई दिल्ली:

UP Police Constable Re-exam Date : यूपी पुलिस भर्ती को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. उत्तर प्रदेश में स्थगित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा अब अगले महीने होगी. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती 2024 परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को कराई जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए उत्तर प्रदेश में कुल 60,244 पदों को भरा जाना है. पेपर लीक के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. बता दें कि पिछले साल नवंबर-दिसंबर महीने में योगी सरकारी ने यूपी सरकार द्वारा पुलिस भर्ती का ऐलान किया गया था. सरकार ने प्रदेश में कांस्टेबल के 60,244 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे. फरवरी में पुलिस के 60,244 पदों के लिए परीक्षा भी आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को छह महीने के भीतर कराने की घोषणा की थी. 

UPPBPB यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, बचे हैं कुछ ही घंटे, जल्दी करें Apply

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB)  ने यूपी में पुलिस के 60 हजार से अधिक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. बोर्ड द्वारा एडमिट कार्ड फरवरी में जारी किए गए थे और परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी. प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस की इस बंपर भर्ती के लिए चाक-चौबंद उपाय किए थे. प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर भारी पुलिस बल के साथ, सीसीटीवी कैमरे और एसटीएफ से निगरानी की गई थी. यही नहीं परीक्षा पर लोकल खुफिया एजेंसी से भी निगरानी कराई गई थी, इन सबके बावजूद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो गएं. 

Advertisement

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा पास करने वालों को मिलेगा 1 लाख रुपये, सरकार ने किया ऐलान 

एक शिफ्ट में 12 लाख उम्मीदवार

यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए बोर्ड को 48 लाख आवेदन मिले थे. राज्य के 69 जिलों के 6500 परीक्षा केंद्रों पर 50 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा दी है. यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा में एक शिफ्ट में 12 लाख चार हजार, 360 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया है. 

Advertisement

Railway Ki Naukri: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, भारतीय रेल में हर साल भर्तियां, युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान