UGC NET Result Date 2021-2022: यूजीसी नेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं के परिणाम कब घोषित किए जाएंगे, इससे जुड़ा एक नोटिस जारी किया है. नोटिस के अनुसार दिसंबर 2020 और जून 2021 में हुई परीक्षा के नतीजे (UGC NET Result Kab Ane Hai) एक दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी (UGC) की ओर से नोटिस जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है.
कब आएंगे यूजीसी नेट परीक्षा 2021-2022 के नतीजे (UGC NET Result Kab Aayega 2022)
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी (UGC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाओं के परिणाम (UGC NET result) एक या दो दिन यानी 17 या 18 फरवरी 2022 को जारी कर दिए जाएंगे. आयोग के सचिव द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यूजीसी के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूजीसी एनटीए के साथ मिलकर काम कर रहा है और “एक या दो दिन में यूजीसी-नेट के परिणाम घोषित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. जिन उम्मीदवारों मे ये परीक्षा दी है वो यूजीसी रिजल्ट को ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
यूजीसी नेट परीक्षा 2021-2022 के नतीजे कैसे चेक करें (UGC NET KA Result Kaise Dekhen)
यूजीसी नेट परीक्षा 2021-2022 के नतीजे देखने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया जाएगा. इस लिंक को खोलकर पूछी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि और रोल नंबर भरना होगा. ये जानकारी भरते हुए रिजल्ट का पेज खुल जाएगा. जिसमें आप परिणाम को देख सकेंगे.
गौरतलब है कि COVID-19 महामारी के कारण, UGC दिसंबर-2020 सत्र के लिए UGC NET का आयोजन नहीं कर सका था. जिसके चलते नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा दिसंबर 2020 और जून 2021 के यूजीसी-नेट परीक्षा को 20 नवंबर, 2021 और 5 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित किया गया था.