UGC NET 2021: JRF के लिए मई सत्र की परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा में बदलाव, जानिए डिटेल

UGC NET 2021 Exam:  मई में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
UGC NET 2021: JRF के लिए मई सत्र की परीक्षा के लिए ऊपरी आयु सीमा में बदलाव.
नई दिल्ली:

UGC NET 2021 Exam:  मई में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी गई है. NTA ने कहा,  "यह आयु सीमा केवल वर्तमान परीक्षा के लिए ही लागू है."

बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने मंगलवार को यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों की घोषणा की. UGC NET एग्जाम, जो जून और दिसंबर में आयोजित होता है, वो इस बार दिसंबर 2020 में आयोजित नहीं किया जा सका और अब यह परीक्षा मई में आयोजित की जाएगी. परीक्षा 2-7, 10-12, 14 और 17 मई को आयोजित की जाएगी.

मई सत्र की परीक्षा के लिए जेआरएफ की ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष से बढ़ाकर 31 वर्ष कर दी गई है. नोटिस में आगे बताया गया, "5 वर्ष तक की छूट ओबीसी-एनसीएल / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / तृतीय लिंग श्रेणियों के उम्मीदवारों और महिला आवेदकों को प्रदान की जाती है."

L.L.M डिग्री के  उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष की छूट होगी. असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
 

Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News
Topics mentioned in this article