Top Careers For 2023: ये हैं साल 2023 के टॉप करियर ऑप्शन, इन 20 जॉब्स की है High Demand

Top Careers For 2023: साल 2023 में जॉब सिक्योरिटी सबसे ऊपर है. जैसे-जैसे मंदी की आशंका बढ़ती जा रही है और आगे छंटनी का खतरा मंडरा रहा है, बिग टेक कंपनियों की चमक फीकी पड़ गई है और लोग अधिक स्थिर क्षेत्रों की तलाश कर रहे हैं, ताकि उनकी जॉब बनी रही.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

Top Careers For 2023: सॉफ्टवेयर डेवलपर ने यूएस न्यूज एंड वर्ल्ड रिपोर्ट की 2023 की सर्वश्रेष्ठ नौकरियों की सूची में शीर्ष स्थान पाया है. पिछले दिनों मेटा प्लेटफॉर्म इंक, सेल्सफोर्स इंक और अमेजन.कॉम जैसी हाई-प्रोफाइल कंपनियों ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छटनी की है. इसके बावजूद सॉफ्टवेयर डेवलपिंग युवाओं के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन है. यूएस न्यूज ने नौकरी की मांग, ग्रोथ, मेडियन सैलरी, इंप्लायमेंट रेट, फ्यूचर जॉब प्रोस्पेक्टिस, स्ट्रेस लेवल और वर्क लाइफ बैलेंस के आधार नौकरियों को रैंक करने के लिए ब्यूरो ऑफ लेबर स्टैटिस्टिक्स के डेटा का विश्लेषण किया है. 

NEET MDS Registration 2023: नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चेक करें एलिजिबिलिटी और जानें लास्ट डेट

साल 2023 में जॉब सिक्योरिटी सबसे ऊपर है. जैसे-जैसे मंदी की आशंका बढ़ती जा रही है और आगे छंटनी का खतरा मंडरा रहा है, बिग टेक कंपनियों की चमक फीकी पड़ गई है और लोग अधिक स्थिर क्षेत्रों की तलाश कर रहे हैं, ताकि उनकी जॉब बनी रही. हाल ही में ZipRecruiter के एक सर्वेक्षण के अनुसार, एक चौथाई से अधिक टेक वर्क जिनकी छटी हुई है, वे एक अलग उद्योग में चले गए हैं. वहीं जो लोग टेक में बने रहना चाहते हैं, उनके लिए कम्पटीशन टफ है, उन्हें दूसरे उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ रही है.

UP Board Exam 2023: यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से, एग्जाम शेड्यूल यहां देखें

हालांकि तकनीकी क्षेत्र में सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के लिए कुछ हद तक मुश्किले हैं, फिर भी इसके बाहर संभावना काफी अधिक हैं. सिलिकॉन वैली के वेतन का मिलान करने में असमर्थ, वित्त से लेकर खुदरा तक के पारंपरिक उद्योगों में व्यवसायों को लंबे समय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है और अब वे शीर्ष प्रतिभा को रोके रखना चाहते हैं. 

BPSC Recruitment 2023: बिहार में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 61 पदों पर भर्तियां, 20 जनवरी से भरे जाएंगे फॉर्म   

Advertisement

अधिक जॉब सिक्योरिटी चाह रहे उम्मीदवारों के लिए यूएस न्यूस रिपोर्ट के अनुसार उच्चतम जॉब सिक्योरिटी वाले टॉप 20 करियर में से 13 करियर ऑप्शन हेल्थ केयर सेक्टर, रजिस्टर्ड नर्स और मेडिकल और हेल्थ सर्विस मैनेजर में हैं. 

Featured Video Of The Day
Puneet Khurana Death Case: खुदकुशी से पहले...पुनीत का Last Video | Metro Nation @10