तमिलनाडु: 2,098 पदों पर निकली वैकेंसी, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक सेवा के तहत 2,098 पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट या फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर्स की भर्ती करने की घोषणा की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तमिलनाडु: 2,098 पदों पर निकली वैकेंसी.
नई दिल्ली:

तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (TN TRB) ने उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक सेवा के तहत 2,098 पदों पर पोस्ट ग्रेजुएट असिस्टेंट या फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर्स की भर्ती करने की घोषणा की है. बोर्ड 1 मार्च से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. उम्मीदवार 25 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे.  बोर्ड ने कहा, इन पदों पर चयन एक लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा, जो 26 और 27 जून को आयोजित की जाएगी. 

Detailed Notification, Eligibility Criteria

मौजूदा सरकारी नियमों / आदेशों के अनुसार 30% महिला आरक्षण क्षैतिज रूप से प्रदान किया जाएगा. बोर्ड ने नोटिफिकेशन में कहा, "अगर योग्य और उपयुक्त महिला उम्मीदवार उनके लिए आरक्षित रिक्तियों पर चयन के लिए उपलब्ध नहीं होती हैं, तो उन रिक्तियों को संबंधित सांप्रदायिक श्रेणियों से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों द्वारा भरा जाएगा."

बोर्ड ने यह भी कहा है कि तमिल माध्यम से पढ़ाई करने वालों को 20% क्षैतिज आरक्षण दिया जाएगा.

ये है एप्लिकेशन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ 500 रुपये का भुगतान करना होगा. दिव्यांग उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. 

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
जून में होने वाली लिखित परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी, जिसमें उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% प्राप्त करने होंगे. एससी और एससीए श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स 45% हैं और एसटी वर्ग के लिए 40% हैं.
 

Featured Video Of The Day
Paschimottanasana: कमर दर्द से मिलेगा छुटकारा, सिरदर्द और थकान में मिलेगा आराम | Fit India
Topics mentioned in this article