SSC MTS / Havaldar Exam 2025 : कब आएगा एडमिट कार्ड और क्या आगे बढ़ेगी एग्जाम डेट, यहां आपके लिए पूरी डिटेल

एसएससी MTS और हवलदार परीक्षा 2025 में 8021 पदों पर भर्ती. जानें एडमिट कार्ड, परीक्षा तिथि, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.

SSC vacancy 2025 : अगर आपने एसएससी एमटीएस या हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया है तो ये खबर आपके लिए खास है. लाखों उम्मीदवार इस समय एडमिट कार्ड और एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा की संभावित तिथि 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक बताई थी, लेकिन अभी तक परीक्षा शहर और एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. ऐसे में उम्मीदवारों के बीच ये चर्चा है कि क्या परीक्षा की तिथि आगे बढ़ सकती है.

समलैंगिक होने की ऐसी सजा! इन इस्लामिक देशों में सेम सेक्स प्यार का जानें क्या है अंजाम

कितने पदों पर भर्ती

इस भर्ती में कुल 8021 पद निकाले गए हैं.

एमटीएस- 6810 पद

हवलदार-1211 पद

आयु सीमा

एमटीएस के ज्यादातर पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है.

कुछ पदों पर आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक रखी गई है.

सिलेक्शन प्रोसेस

इस भर्ती का सिलेक्शन प्रोसेस दो हिस्सों में होगा—कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी (सिर्फ हवलदार के लिए).

एग्जाम स्ट्रक्चर

सेशन-1 (मैथ और रीजनिंग)

  • कुल 40 प्रश्न (20–20)
  • यह सत्र केवल क्वालिफाइंग होगा.
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 30% अंक आना जरूरी है.
  • इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
  • सेशन-2 (जनरल नॉलेज और अंग्रेजी)
  • कुल 50 प्रश्न (25–25)
  • समय सीमा 45 मिनट
  • इसी सेशन के मार्क्स से अंतिम मेरिट तैयार होगी.
  • हर गलत जवाब पर 1 मार्क्स काटा जाएगा.
शारीरिक परीक्षा (सिर्फ हवलदार के लिए)
  • लड़कों के लिए ऊंचाई: 157.5 सेंटीमीटर, वजन: 48 किलो
  • लड़कियों के लिए ऊंचाई: 152 सेंटीमीटर
  • पुरुषों के लिए दौड़: 1600 मीटर 15 मिनट में
  • महिलाओं के लिए दौड़: 1 किलोमीटर 20 मिनट में

एडमिट कार्ड कैसे मिलेगा

एडमिट कार्ड एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. इसमें आपकी परीक्षा तिथि, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र, रोल नंबर, फोटो और हस्ताक्षर जैसी जानकारियां होंगी.

उम्मीदवारों को क्या करना चाहिए

  • एसएससी की वेबसाइट को नियमित रूप से देखते रहें.
  • आवेदन की जानकारी अपने पास सुरक्षित रखें, ताकि एडमिट कार्ड आते ही तुरंत डाउनलोड कर सकें.
  • तैयारी तेज करने के लिए मॉक टेस्ट और पुराने प्रश्न पत्र हल करें.
Featured Video Of The Day
Delhi Murder Mystery: दिल्ली में हुई रहस्यमय मौत, मां की लाश के पास बैठा मिला बेबस बेटा | Jamia Nagar
Topics mentioned in this article