SSC JHT Final Result 2022: एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर, ऐसे चेक करें

SSC JHT Final Result 2022: आयोग ने पेपर II परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' लिंक को वेबसाइट पर सक्रिय कर दिया है. सभी उम्मीदवारों को इसे 24 से 29 जनवरी 2023 तक भरकर सबमिट करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
SSC JHT Final Result 2022: 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' लिंक के बाद एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए हो जाएं तैयार
नई दिल्ली:

SSC JHT Final Result 2022: एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर रिजल्ट 2022 का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे हैं. कर्मचारी चयन आयोग बहुत ही जल्द एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2022 दी है, वे रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं आयोग ने रिजल्ट से पहले 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' लिंक को अपनी साइट पर एक्टिव कर दिया है.

ICAI CA Final 2022: सीए फाइनल और इंटर नवंबर परीक्षा रिजल्ट का वेरीफिकेशन लिंक icaiexam.icai.org पर एक्टिव

एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट की घोषणा से पहले आयोग ने पेपर II परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' लिंक को सक्रिय कर दिया है. सभी उम्मीदवारों को 24 से 29 जनवरी 2023 तक 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' लिंक को भरकर सबमिट करना होगा. प्रेफरेंस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट से अपने अकाउंट में जाकर लॉगिन करना होगा.

JEE Main 2023 latest Update: जेईई मेन जनवरी सत्र की फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा आज से शुरू, पढ़िए जेईई की लेटेस्ट अपडेट

'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' लिंक को सभी उम्मीदवारों के भरना आवश्यक है. अगर कोई उम्मीदवार नियत समय तक 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' को नहीं भरता है, उसे इसे बाद में जमा करने का मौका नहीं दिया जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों को फाइनल मेरिट लिस्ट/फाइनल सेलेक्शन में शामिल नहीं किया जाएगा.

उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' को केवल तभी संशोधित किया जा सकता है जब टैब सक्रिय रहेगा. उम्मीदवार द्वारा सबमिट किए गए 'ऑप्शन कम प्रेफरेंस' को ही अंतिम माना जाएगा.

International Day of Education 2023: आज है अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस, जानिए क्या है इस साल का थीम और क्यों मनाया जाता है यह दिन 

Advertisement

SSC JHT Final Result 2022: ऐसे चेक करें

1.एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.

2.होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए टैब पर क्लिक करें.

3.अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.

4.सबमिट पर क्लिक करें

5.अपना रिजल्ट चेक करें

6.इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास
Topics mentioned in this article