SSC JE 2019 Paper 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC JE 2019 पेपर 1 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं. SSC JE 2019 पेपर 1 परीक्षा सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वालिटी सर्वेइंग और कॉन्ट्रैक्ट्स पदों के लिए ऑनलाइन आयोजित की गई थी.
एसएससी जेई का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवारों के व्यक्तिगत मार्क्स 8 मार्च को आयोग द्वारा जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके 28 मार्च तक अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे.
पासिंग मार्क्स पर एसएससी ने कहा, "पेपर -1 में न्यूनतम योग्यता अंक 30% (यानी 60 अंक) यूआर के लिए, 25% (यानी 50 अंक) ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए और 20% (यानी 40 अंक) अन्य सभी श्रेणियों के लिए तय किए गए हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर रिजल्ट के सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब जेई रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- रिजल्ट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें.
- अब आप रिजल्ट की पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे दूसरे पेपर के लिए उपस्थित होंगे. दूसरा पेपर 21 मार्च को अस्थायी रूप से निर्धारित किया गया है.