विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2019

SSC GD Result 2019: कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट 21 तारीख को होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

SSC GD Result एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर 21 जून को जारी किया जाएगा. भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार 30,41,284 उम्मीदवारों को है. उम्मीदवार अपने रीजन की साइट से रिजल्ट देख पाएंगे.

SSC GD Result 2019: कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट 21 तारीख को होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक
SSC Result 2019: कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा में 30,41,284 उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
नई दिल्ली:

एसएससी जीडी रिजल्ट (SSC GD Result) 21 जून को जारी कर दिया जाएगा. SSC के नोटिस के मुताबिक रिजल्ट 21 जून रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख (SSC GD Result Date) है. इस तारीख में बदलाव भी किया जा सकता है. कॉन्सटेबल जनरल ड्यूटी परीक्षा का रिजल्ट (SSC GD Constable Result) स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की एसएससी वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Result 2019) चेक कर पाएंगे. बता दें कि पहले एसएससी जीडी 2019 रिजल्ट (SSC GD 2019 Result) 31 मई 2019 को जारी होना था लेकिन फिर रिजल्ट की तारीख में बदलाव कर इसे 21 जून कर दिया गया था. कांस्टेबल (SSC GD Constable) के 54, 953 पदों में से सबसे ज्यादा 21,566 पद CRPF में हैं. इसके बाद BSF में 16,984 पद, एसएसबी में 8,546 पद, आईटीबीपी में 4,126 पद और असम राइफल्स में 3,076 पद हैं. बचे हुए अन्य पद सीआईएसएफ और अन्य सीएपीएफ में हैं. इन पदों पर 52,20,335 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन केवल 30,41,284 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था.


SSC GD Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
 

स्टेप 1. उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की SSC वेबसाइट पर जाएं. हर रीजन की एसएससी साइट का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

Eastern Region
Western Region
Karnataka Kerala Region
Southern Region
North Eastern Region
Madhya Pradesh Region
Central Region
North Western Region
Northern Region

स्टेप 2. ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने रीजन की वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5. आप रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

अन्य खबरें
UPSC NDA Result 2019: यूपीएससी एनडीए और एनए 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट देखें
RRB Recruitment 2019: रेलवे ने फिर निकाली 10वीं और ITI वालों के लिए बंपर वैकेंसी, आवेदन शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com