SSC GD Constable Bharti 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस, एडमिट कार्ड जल्द 

SSC GD Constable Bharti 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती 2022 एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, असम राइफल्स में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
SSC GD Constable Bharti 2022: ssc.nic.in पर जारी हुआ एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एप्लीकेशन स्टेटस
नई दिल्ली:

SSC GD Constable Bharti 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आयोग की क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जनरल ड्यूटी कांस्टेबल भर्ती 2022 एप्लीकेशन स्टेटस जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों जैसे - एसएससी केकेआर एप्लीकेशन स्टेटस (SSC KKR Application Status) और एसएससी एसआर (SSC SR) पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी कांस्टेबल भर्ती 2022 के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स में राइफलमैन और एनसीबी में सिपाही के 45000 से ज्यादा पदों पर भर्ती होगी.

तमिलनाडु में पुलिस कांस्टेबल के 6,000 पदों के लिए TNUSRB कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी

परीक्षा 10 जनवरी से 

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 10 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक किया जाएगा. वहीं इसके लिए एडमिट कार्ड उम्मीदवार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइटों और सीआरपीएफ की वेबसाइट crpf.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in चेक करते रहें. 

GATE 2023: गेट का एडमिट कार्ड gate.iitk.ac.in से डाउनलोड होंगे, फरवरी में होगी परीक्षा

परीक्षा का पैटर्न 

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा (ssc gd constable recruitment exam) 60 मिनट की होगी. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.  कंप्यूटर आधारित परीक्षा केवल अंग्रेजी और हिंदी में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उम्मीदवारों के 0.50 अंक काट लिए जाएंगे. 

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया के कई चरण होंगे. उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) देनी होगी. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षा (PST), चिकित्सा परीक्षा (DME/ RME) और अंत में उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा.

Advertisement

CBSE Board Exams Datesheet 2023: कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के टाइमटेबल के आज रिलीज होने की संभावना ज्यादा, जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट 

यूआर के लिए 30% कट-ऑफ

इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 30%, ओबीसी / ईडब्ल्यूएस को 25% और अन्य सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 20%  कट-ऑफ अंक (एनसीसी प्रमाणपत्र धारकों को बोनस अंक जोड़े बिना) लाने होंगे. तय कट-ऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण यानी पीईटी / पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 

Advertisement

SSC GD Constable Application Status 2022: ऐसे चेक करें

1.सबसे पहले एसएससी रीजनल वेबसाइट पर लॉग ऑन करें.

2.क्षेत्रीय वेबसाइट खुलने के बाद, 'Constable (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in Narcotics Control Bureau Examination, 2022 - Know your Application Status' लिंक पर क्लिक करें.

3.आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. इस पृष्ठ पर, अपना विवरण जैसे पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि दर्ज करें.

Advertisement

4.अब 'Know the Status of your application' लिंक पर क्लिक करें. 

5.इसके बाद चेक करें कि आपका एप्लीकेशन स्टेटस क्या है? इसे स्वीकार किया गया है या नहीं.


 

Featured Video Of The Day
Ajit Doval China Visit: चीन में अजित डोभाल की कई अहम बैठकों का निकला क्या नतीजा | NDTV Duniya