SBI PO Admit Card 2022: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी, कॉल लेटर Direct Link से डाउनलोड करें 

भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई प्रोबेशनरी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बैंक ने एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
SBI PO Admit Card 2022: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड sbi.co.in पर जारी
नई दिल्ली:

SBI PO Admit Card 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई प्रोबेशनरी भर्ती परीक्षा (SBI Probationary Recruitment Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. बैंक ने एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है. जिन उम्मीदवारों ने पीओ परीक्षा (PO exam) के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपना हॉल टिकट भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट के अनुसार एडमिट कार्ड लिंक अभी तक एक्टिवेट नहीं किया गया है और पेज पर लिखा कॉल लेटर डाउनलोड जल्द शुरू होगा. बता दें कि एसबीआई पीओ का हॉल टिकट लिंक (SBI PO hall ticket link) पहले ही जारी किया जा चुका है, लेकिन लिंक सक्रिय नहीं किया गया है, इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लिंक के सक्रिय होने की प्रतीक्षा करें. 

SBI PO Admit Card 2022 के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड (SBI PO admit card) भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, डेट ऑफ बर्थ, एग्जाम वेन्यू, एग्जाम हॉल टिकट नंबर, शिफ्ट टाइमिंग, फोटो आईडी और परीक्षा दिन के गाइडलाइनस आदि का विवरण दर्ज है.

AISSEE 2023: सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए आवेदन की आज है अंतिम तारीख, जल्दी भरें रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Advertisement

एसबीआई पीओ परीक्षा (SBI Probationary Recruitment Exam)

भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. यह परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को की जाएगी. एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा (SBI PO Prelims exam) का आयोजन चार शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी, जो 10 बजे तक चलेगी. वहीं सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी. वहीं थर्ड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक चलेगी. फोर्थ शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. 

Advertisement

ISRO Recruitment 2022: इसरो में नौकरी का मौका, साइटिस्ट के लिए 19 दिसंबर तक करें Apply

Advertisement

मेन्स परीक्षा का इंटरव्यू

एसबीआई पीओ प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेन्स परीक्षा यानी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में भाग ले सकेंगे. 

Advertisement

Allahabad HC Recruitment 2020: इलाहाबाद हाईकोर्ट में होंगी 3932 भर्तियां, ग्रुप सी और डी पदों के लिए भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी

SBI PO Admit Card 2022: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in/web/careers पर जाएं.

2.होमपेज पर एसबीआई पीओ के लिए 'कॉल लेटर' लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद अपना पंजीकरण नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.

4.ऐसा करने के साथ ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

5.अब एसबीआई पीओ एडमिट कार्ड को उम्मीदवार डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट निकाल कर संभाल कर रखें. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली में Modi की 'गेम बदलने' वाली रैली, जानिए क्यों इतने जोश में है BJP