Sarkari Naukri In UP: यूपी पुलिस में असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर निकली हैं भर्ती, 28 फरवरी तक कर दें आवेदन

UP Police AO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) की ओर से असिस्टेंट ऑपरेटर (Assistant Operator) के पद पर भर्ती की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sarkari Naukri In UP: कुल 1374 पदों पर की जानी है भर्ती
नई दिल्ली:

UP Police AO Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) की ओर से असिस्टेंट ऑपरेटर (Assistant Operator) के पद पर भर्ती की जा रही हैं. असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए ये अच्छा मौका है. आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है जो कि 28 फरवरी 2022 तक चलेगी. अगर आप यूपी में सरकारी नौकरी 2022 (Sarkari Naukri In UP) चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें और बिना देरी किए असिस्टेंट ऑपरेटर (Assistant Operator Jobs) के पद के लिए आवेदन कर दें.  उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस वैकेंसी के माध्यम से यूपी पुलिस रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (Assistant Operator) के 1374 पदों पर भर्ती की जानी है. जिनमें से 552 पद अनारक्षित हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए 137 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 370, अनुसूचित जाति के लिए 288 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 27 पद रखें गए हैं.

इस तरह करें आवेदन

असिस्टेंट ऑपरेटर के पदों पर आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं. 

होमपेज पर Recruitment Information लिखा गया होगा. इस लिंक पर क्लिक कर दें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. जहां पर ONLINE REGISTRATION APPLICATION UP Police Radio Cadre assistant operator Recruitment 2022 लिखा होगा. इस लिंक पर भी क्लिक कर दें.

याद रहे आपको पहले अपना पंजीकरण करना होगा. उसके बाद आप आवेदन फॉर्म को भर दें.

कौन कर सकते हैं आवेदन

12वीं पास लोगों के लिए यूपी में सरकारी नौकरी (12th Pass Jobs In UP) पाने का ये एक अच्छा अवसर है. जारी नोटिस के अनुसार असिस्टेंट ऑपरेटर के पद के लिए वो लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने गणित और भौतिकी विषय के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल या बोर्ड से इंटरमीडिएट (12 वीं) परीक्षा उत्तीर्ण की होगी. 01 जुलाई 2022 तक आवेदकों की आयु 18 वर्ष से कम और 22 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध