UP Police ASI Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल), असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) और असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (अकाउंट्स) के लिए एक भर्ती की अधिसूचना प्रकाशित की है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार यूपी भर्ती 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 01 मई से आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस एएसआई के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 31 मई 2021 है.
UP Police ASI Recruitment 2021: Official Notification
कितने पदों पर होगी भर्ती?
भर्ती के लिए कुल 1,277 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनमें से 624 उत्तर प्रदेश पुलिस क्लर्क के लिए, 358 यूपी पुलिस अकाउंट्स के लिए और 295 पुलिस सब-इंस्पेक्टर (कॉन्फिडेंशियल) के लिए हैं.
भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीखें-
- ऑनलाइन एप्लिकेशन की शुरुआत - 1 मई 2021
- ऑनलाइन पंजीकरण और एप्लिकेशन सबमिशन की अंतिम तारीख - 31 मई 2021
- फीस जमा करने की अंतिम तारीख - 31 मई 2021
कितनी होगी सैलरी
- असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (क्लर्क) - बैंड 5200-20200 और ग्रेड पे 2800 रुपये है.
- असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय) - बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 रुपये है.
भर्ती के लिए आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और पीएसटी, कंप्यूटर टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट, अंतिम मेरिट लिस्ट, मेडिकल टेस्ट और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.